दिल्ली में निकलेगी वोटर अधिकार यात्रा, कांग्रेस ने जनता से जुड़ने का किया आह्वान
Delhi News: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा कि राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा की सफलता के बाद यह मुहिम दिल्ली में भी शुरू होगी. कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता को जागरूक करेंगे.

दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने सोमवार को राजीव भवन में संवाददाता सम्मेलन में घोषणा की कि बिहार में राहुल गांधी से निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा की सफलता के बाद अब यह मुहिम दिल्ली में भी शुरू होगी.
उन्होंने बताया कि यात्रा बुधवार, 10 सितम्बर 2025 को दोपहर 2 बजे करावल नगर जिले की मुस्ताफाबाद विधानसभा से संजय चौक, नेहरू विहार से निकलकर 25 फूटा रोड होते हुए दिलशाद मस्जिद तक पहुंचेगी.
"वोट चोर गद्दी छोड़" अभियान से जुड़ने की अपील
यादव ने कहा कि कांग्रेस का यह आंदोलन बीजेपी और चुनाव आयोग की कथित "वोट चोरी" की साजिश को जनता के सामने उजागर करेगा. उन्होंने दिल्लीवासियों से आह्वान किया कि वे "वोट चोर, गद्दी छोड़" अभियान से जुड़कर लोकतंत्र और संविधान की रक्षा की लड़ाई में राहुल गांधी का साथ दें.
संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव के साथ पूर्व विधायक और कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सुशांत मिश्रा, और मुस्ताफाबाद की यात्रा के आयोजक अली मेंहदी मौजूद रहे.
बिहार की तर्ज पर दिल्ली में भी जागरूकता अभियान
देवेन्द्र यादव ने कहा कि बिहार की तरह दिल्ली में भी कांग्रेस कार्यकर्ता घर-घर जाकर यह बताएंगे कि कैसे बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतांत्रिक अधिकारों को कमजोर किया जा रहा है. उन्होंने याद दिलाया कि इससे पहले 15 अगस्त को बाबरपुर जिले में भी "वोटर अधिकार साइकिल यात्रा" निकाली गई थी.
यादव ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में राहुल गांधी दलितों, पिछड़ों और आदिवासियों के अधिकारों की लड़ाई लड़ रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी बिना रुके, बिना डरे लोकतंत्र की रक्षा के लिए सड़क से संसद तक संघर्ष कर रहे हैं और देश की जनता उनके साथ लगातार जुड़ रही है.
दिल्ली में बाढ़ पर सरकार को घेरा
संवाददाता सम्मेलन में यादव ने दिल्ली में बाढ़ की स्थिति पर भी दिल्ली सरकार और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यमुना तटवर्ती इलाकों में रहने वाले लोग गंभीर हालात से गुजर रहे हैं, लेकिन सरकार राहत देने में पूरी तरह नाकाम रही है.
उन्होंने आरोप लगाया कि राहत कैंपों में भी पानी घुस गया, जबकि बदरपुर खादर, नजफगढ़ और जमना बाजार जैसे क्षेत्रों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मौके पर जाकर जनता की समस्याओं को उजागर किया.
बिहार की यात्रा ने बढ़ाया विश्वास – अनिल भारद्वाज
पूर्व विधायक और कम्युनिकेशन विभाग के चेयरमैन अनिल भारद्वाज ने कहा कि बिहार की वोटर अधिकार यात्रा से राहुल गांधी के नेतृत्व पर करोड़ों लोगों का विश्वास और मजबूत हुआ है. दिल्ली में यह यात्रा जनता को वोट चोरी के खिलाफ जागरूक करेगी.
वहीं, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव सुशांत मिश्रा ने कहा कि उन्होंने बिहार में पूरी यात्रा का कॉर्डिनेशन किया. 16 दिनों में 25 जिलों से गुजरते हुए 1300 किलोमीटर लंबी इस यात्रा ने बीजेपी और चुनाव आयोग की मिलीभगत को जनता के सामने उजागर किया. उन्होंने विश्वास जताया कि यह यात्रा प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में सफल होगी.
मुस्ताफाबाद के लिए गर्व की बात – अली मेंहदी
यात्रा के आयोजक अली मेंहदी ने कहा कि मुस्ताफाबाद विधानसभा से इसकी शुरुआत होना यहां के लोगों के लिए गर्व की बात है. उन्होंने कहा कि लोगों को जोड़ना नहीं पड़ रहा, वे खुद अपने वोट को बचाने की मुहिम से जुड़ रहे हैं.
उन्होंने बताया कि ब्लॉक और मंडल स्तर पर संगठन की मजबूती से कांग्रेस कार्यकर्ता बूथ तक संदेश पहुंचाने में सक्रिय हैं और "वोट चोर, गद्दी छोड़" के नारे को सार्थक करने के लिए काम कर रहे हैं.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















