दिल्ली में व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन, सांसद प्रवीण खंडेलवाल बोले- 'ये ऐतिहासिक फैसला'
Delhi News: दिल्ली CM रेखा गुप्ता द्वारा दिल्ली व्यापारी कल्याण बोर्ड के गठन की घोषणा की. सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने इसे PM मोदी के "सशक्त व्यापारी समृद्ध भारत" विजन की दिशा में ऐतिहासिक कदम बाताया.

Delhi News: दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा “दिल्ली व्यापारी कल्याण बोर्ड” के गठन की घोषणा को राजधानी के व्यापार जगत में उत्साह और उम्मीद के साथ देखा जा रहा है. इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हुए चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने इसे व्यापारियों के लिए एक नई सुबह की शुरुआत बताया.
सांसद खंडेलवाल ने कहा कि यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सशक्त व्यापारी - समृद्ध भारत” विजन को धरातल पर उतारने की दिशा में एक बड़ा और क्रांतिकारी कदम है. उनके अनुसार, यह बोर्ड न केवल लाखों व्यापारियों की समस्याओं को सुनने और सुलझाने का मंच बनेगा, बल्कि उनकी सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, बीमा और वित्तीय सहायता जैसी मूलभूत ज़रूरतों को भी पूरा करेगा.
डबल इंजन सरकार की व्यापार हितैषी पहल
उन्होंने कहा कि दिल्ली की डबल इंजन सरकार व्यापारियों के हित में जो कार्य कर रही है, वह अपने आप में मिसाल है. “दिल्ली व्यापारी कल्याण बोर्ड” इन योजनाओं को पारदर्शी, सुचारू और प्रभावी ढंग से लागू करने का माध्यम बनेगा. इससे न केवल व्यापारियों को राहत मिलेगी, बल्कि सरकार और व्यापारियों के बीच संवाद और समन्वय भी मजबूत होगा.
व्यापार में नए अवसर और निवेश की अनुकूल भूमि
खंडेलवाल ने विश्वास जताया कि इस बोर्ड के गठन से दिल्ली को ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस’ और निवेश के लिहाज से देश की सबसे अनुकूल राजधानी बनाने में मदद मिलेगी. यह पहल छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े कारोबारियों तक के लिए नए अवसर पैदा करेगी और दिल्ली को देश का सबसे बड़ा व्यापारिक हब बनाने में योगदान देगी.
सरकार के प्रयासों के प्रति जताया आभार
अपने वक्तव्य में सांसद खंडेलवाल ने मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, उद्योग मंत्री और संबंधित विभागों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह फैसला न केवल व्यापारियों के जीवन को आसान बनाएगा, बल्कि रोजगार के नए द्वार भी खोलेगा. उन्होंने इसे एक पारदर्शी, व्यापार-अनुकूल और समावेशी राजधानी के निर्माण की दिशा में ऐतिहासिक कदम करार दिया.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















