विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद रेखा गुप्ता की पहली प्रतिक्रिया, 'मुझ पर विश्वास...'
Delhi CM Announcement: रेखा गुप्ता ने विधायक दल का नेता बनाए जाने पर कहा कि वह संकल्प लेती हैं कि दिल्ली के हर नागरिक के कल्याण और विकास के लिए ईमानदारी से काम करेंगी.

Delhi New CM: बीजेपी ने सभी संशयों को समाप्त करते हुए रेखा गुप्ता के नाम का ऐलान नए सीएम के तौर पर कर दिया. दिल्ली की चौथी महिला सीएम बनने जा रहीं रेखा गुप्ता की पहली प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व और विधायक दल का आभार जताती हूं.
एक्स पर किया पोस्ट
रेखा गुप्ता ने 'एक्स' पर लिखा, ''मुझ पर विश्वास कर मुख्यमंत्री पद का दायित्व सौंपने के लिए मैं सभी शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं. आपके इस विश्वास और समर्थन ने मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है. मैं संकल्प लेती हूं कि दिल्ली के हर नागरिक के कल्याण, सशक्तिकरण और समग्र विकास के लिए पूरी ईमानदारी, निष्ठा और समर्पण से कार्य करूंगी.''
View this post on Instagram
उन्होंने आगे लिखा, '' दिल्ली को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के इस महत्वपूर्ण अवसर के लिए मैं पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं.मैं अपने दायित्व का निर्वहन दिल्ली के विकास हेतु करने को तैयार हूं.'' वहीं, सुबह मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा था, ''एक ही सपना है. दिल्ली के विकास का सपना 27 साल बाद बीजेपी की सरकार बनी है. पूरी टीम दिल्ली में काम करने के लिए तैयार है. एजेंडी और विजन तैयार है. हमें वो करना है जिसकी दिल्ली अधिकारी है.''
मुझ पर विश्वास कर मुख्यमंत्री पद का दायित्व सौंपने के लिए मैं सभी शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करती हूं। आपके इस विश्वास और समर्थन ने मुझे नई ऊर्जा और प्रेरणा दी है। मैं संकल्प लेती हूं कि दिल्ली के हर नागरिक के कल्याण, सशक्तिकरण और समग्र विकास के लिए पूरी ईमानदारी,… pic.twitter.com/eYM6X6ptzn
— Rekha Gupta (@gupta_rekha) February 19, 2025
फिर से बसेगी दिल्ली- रेखा गुप्ता
उन्होंने कहा था, ''ये दिल्ली है देश की राजधानी है. दिल्ली को कई बार लूटा भी गया. कभी कांग्रेस और कभी आप ने लूटा. इतिहास में भी लूटा गया. मोदीजी के नेतृत्व में दिल्ली बसेगी. हम सभी विधायक मिलकर संवारेंगे.'' शपथ ग्रहण को लेकर भी उन्होंने आज एक ट्वीट किया था, दिल्ली की प्रगति का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है. ‘विकसित दिल्ली शपथ समारोह’ के साथ ही हम सभी मिलकर दिल्ली में विकास की नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर होंगे. आइए रामलीला मैदान, और इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बनें!''
ये भी पढ़ें- रेखा गुप्ता के सीएम चुने जाने पर अरविंद केजरीवाल की पहली प्रतिक्रिया, 'मैं उम्मीद करता हूं कि...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















