अलका लांबा ने अनोखे अंदाज में दी रेखा गुप्ता को बधाई, शेयर की 30 साल पुरानी तस्वीर
Rekha Gupta Delhi CM: रेखा गुप्ता दिल्ली की सीएम होंगी इसकी घोषणा होते ही बधाइयों का दौर शुरू हो गया है. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के नेता भी रेखा गुप्ता को बधाई दे रहे हैं.

Delhi New CM: कांग्रेस नेत्री अलका लांबा ने दिल्ली की नई सीएम बनने जा रहीं रेखा गुप्ता को अनोखे अंदाज में बधाई दी है. उन्होंने 1995 की डूसू चुनाव की एक तस्वीर शेयर की जब अलका अध्यक्ष और रेखा महासचिव के पद पर निर्वाचित हुई थीं.
अलका लांबा ने 1995 के डूसू के शपथ ग्रहण की तस्वीर शेयर करते हुए 'एक्स' पर लिखा, ''1995 की यह यादगार तस्वीर - जब मैंने और रेखा गुप्ता ने एक साथ शपथ ग्रहण की थी- मैंने एनएसयूआई से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी और रेखा ने एबीवीपी से महासचिव पद पर जीत हासिल की थी- रेखा गुप्ता को बधाई और शुभकामनाएं. दिल्ली को चौथी महिला मुख्यमंत्री मिलने पर बधाई और हम दिल्ली वाले उम्मीद करते हैं कि मां यमुना स्वच्छ होगी और बेटियां सुरक्षित.''
1995 की यह यादगार तस्वीर - जब मैंने और रेखा गुप्ता ने एक साथ शपथ ग्रहण की थी-
— Alka Lamba 🇮🇳 (@LambaAlka) February 19, 2025
मैंने @nsui से दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) #अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की थी और रेखा ने #ABVP से #महासचिव पद पर जीत हासिल की थी- रेखा गुप्ता को बधाई और शुभकामनाएँ.
दिल्ली को चौथी महिला… pic.twitter.com/csM1Rmwu9y
रेखा को हार, अलका को जीत
अलका लांबा ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाई थी लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. वह कालकाजी सीट से आतिशी के खिलाफ मैदान में थीं लेकिन वह भारी अंतर से चुनाव हार गईं और तीसरे स्थान पर रहीं. जबकि रेखा गुप्ता ने शालीमार बाग से दो बार पराजय का सामना करते हुए इस बार आप की प्रत्याशी को ना केवल मात दी बल्कि बड़े अंतर से हराया. रेखा गुप्ता एमसीडी की पार्षद भी रही हैं. रेखा गुप्ता बीजेपी विधायकों के साथ एलजी आवास पहुंच गई हैं और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगी. 20 फरवरी को रामलीला मैदान में वह शपथ ग्रहण करेंगी.
ये भी पढ़ें- रोहिणी से BJP के विधायक विजेंद्र गुप्ता होंगे दिल्ली के अगले स्पीकर? जानें पूरी खबर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























