कालकाजी में बस मार्शल्स ने जमकर किया प्रदर्शन, बहाली के मुद्दे को बताया AAP सरकार का जुमला
Delhi News: दिल्ली पुलिस ने बस मार्शल्स के प्रदर्शन को देखते हुए भारी सुरक्षा व्यवस्था की थी. प्रदर्शनकारियों को मुख्यमंत्री आतिशी के निजी आवास तक पहुंचने से पहले पुलिस ने रोक दिया.

Delhi News: दिल्ली में बस मार्शल्स चार महीने के लिए दी जा रही नौकरी का विरोध कर रहे हैं. आज उन्होंने दिल्ली सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. घोषणा के मुताबिक बस मार्शल्स ने विरोध प्रदर्शन कर दिल्ली सरकार पर निशाना साधा. प्रदर्शनकारियों का जत्था मुख्यमंत्री आवास के लिए रवाना हुआ.
मुख्यमंत्री आतिशी के निजी आवास से पहले भारी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती थी. बस मार्शल्स ने मुख्यमंत्री आतिशी के निजी आवास पर प्रदर्शन का का ऐलान किया था. पुलिस ने बस मार्शल्स को मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचने से पहले रोक दिया.
पुलिस के रोके जाने से नाराज बस मार्शल्स ने नेहरू एंक्लेव मेट्रो स्टेशन पार्क में नारेबाजी की. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि दिल्ली सरकार गुमराह कर रही है. मुख्यमंत्री आतिशी एक सप्ताह में तीन बार प्रेस कांफ्रेंस कर क्या साबित करना चाहती हैं. उन्होंने दिल्ली सरकार को एक महीने की मोहलत देने की बात कही. प्रदर्शन को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी थी. बस मार्शल्स ने कहा कि धरना-प्रदर्शन, आंदोलन एक साल से चल रहा है.
बस मार्शल्स ने दिल्ली सरकार पर बोला हमला
दिल्ली सरकार ने बहाली के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया. प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि बहाली से संबंधित उपराज्यपाल को भेजी फाइल भी सही नहीं थी. उपराज्यापल नोट लगाकर फाइल भेजने की तैयारी कर रहे हैं. बस मार्शल्स ने आशंका जताई कि विधानसभा चुनाव बाद सरकार ठोकरें खाने को मजबूर कर देगी.
सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने बस मार्शल्स को मुख्यमंत्री के निजी आवास तक नहीं पहुंचने दिया. उन्होंने कहा कि कानून हाथ लेने में जरूरत नहीं है. स्थायी नौकरी दिल्ली सरकार की तरफ से मिल नहीं जाती तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा. बता दें कि कल मुख्यमंत्री आतिशी ने स्पष्ट कहा था कि आम आदमी पार्टी की सरकार बस मार्शल्स के साथ है. प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के बयान को चुनावी जुमला बताया.
ये भी पढ़ें-
'बंटेंगे तो कटेंगे' के नारे पर AAP सांसद संजय सिंह की प्रतिक्रिया, 'अगर बंटोगे तो...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























