Delhi Book Fair: दिल्ली बुक फेयर का आज से, प्रगति मैदान में 26 दिसंबर तक लगेगा मेला, इस गेट से एंट्री होगी आसान
Delhi Book Fair: दिल्ली बुक फेयर में आने वाले लोग न केवल किताबें खरीद सकेंगें, बल्कि़ यहां होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

Delhi Book Fair: देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में आज दिल्ली बुक फेयर का आगाज हो जाएगा. देशभर में लोकप्रिय 26वें दिल्ली पुस्तक मेले का आयोजन आईटीपीओ और फेडरेशन ऑफ इंडियन पब्लिशर्स के सहयोग से प्रगति मैदान में हो रहा है. हर बार की तरह इस बार भी पुस्तक प्रेमी बुक फेयर का आनंद 26 दिसंबर तक उठा सकते हैं. इस बार बुक फेयर में करीब 90 से अधिक प्रकाशक और पुस्तक विक्रेता हिस्सा ले रहे हैं.
एक ही छत के नीचे पुस्तक खरीदने का सुनहरा मौका
दिल्ली बुक फेयर छात्रों और शिक्षकों को एक ही छत के नीचे नवीनतम किताबें खोजने, खरीदने का सुनहरा मौका है. इसके अलावा अत्याधुनिक स्टेशनरी, कार्यालयों के लिए उपयोगी सामान व विभिन्न तरह की उपहार सामग्री भी यहां पर उपलब्ध होते हैं.स्टेशनरी फेयर, ऑफिस ऑटोमेशन व कॉर्पोरेट गिफ्ट फेयर भी लगेगा.
सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी उठा सकते हैं आनंद
मेले में आने वाले न केवल किताबें खरीद सकेंगें, बल्कि यहां होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी लुत्फ उठा सकेंगे. मेले के दौरानकई विश्वविद्यालयों की ओर से यहां संगोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा. युवाओं की ओर से नुक्कड़ नाटक, चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी. कवि सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे।
वाहन से आने वाले गेट नंबर 4 और 10 से कर सकते हैं एंट्री
बता दें कि दिल्ली पुस्तक मेले में निजी ब्रांड प्रकाशकों, सरकारी प्रकाशकों के अलावा अकादमियों की पुस्तकें उपलब्ध रहेंगी. पुस्तक मेले में आने वाले अगर वाहन से आ पहुंच रहे तो वह प्रगति मैदान के गेट नंबर चार से एंट्री कर सकते हैं. सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन की तरफ प्रगति मैदान के 10 नंबर गेट से भी मेले में एंट्री की सुविधा है. लोग सुबह 10 से शाम को छह बजे तक प्रवेश करने की इजाजत है. भैरो रोड पार्किंग से गेट नंबर चार तक फ्री शटल सर्विस की सुविधा भी है.
यह भी पढ़ें: Delhi Weather Update: दिल्ली में घने कोहरे और शीतलहर का अलर्ट, जानिए-आज कैसा रहेगा मौसम
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















