बीजेपी ने दिल्ली में शुरू की विधानसभा चुनाव की तैयारी, इस नेता को बनाया प्रभारी
Delhi BJP Incharge: ओडिशा से बीजेपी के सांसद बैजयंत पांडा पहले भी दिल्ली बीजेपी के प्रभारी रह चुके हैं. अब उन्हें फिर से विधानसभा चुनाव से पहले अहम जिम्मेदारी दी गई है.
Delhi BJP Incharge: बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तैयारी शुरू कर दी है. इसी के मद्देनजर मंगलवार (15 अक्तूबर) को पार्टी ने ओडिशा से सांसद बैजयंत पांडा को प्रभारी और अतुल गर्ग को सह प्रभारी नियुक्त किया. गर्ग गाजियाबाद से सांसद हैं.
पांडा ने पहले भी दिल्ली के लिए संगठनात्मक जिम्मेदारियां संभाली थीं. अब चुनाव से पहले फिर से उन्हें प्रभारी नियुक्त किया गया है. माना जा रहा है कि चुनाव प्रभारी के रूप में उनकी नियुक्ति से बीजेपी को राष्ट्रीय राजधानी में मदद मिलेगी.
दिल्ली में लंबे समय से सत्ता से दूर है बीजेपी
दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में होने की उम्मीद है. यहां भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) 1998 से सत्ता में नहीं है और आम आदमी पार्टी के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने के लिए पुरजोर प्रयास कर रही है.
अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में जेल से रिहा होने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था और जनता की अदालत में जाने का फैसला लिया. उनकी जगह आप ने आतिशी को विधायक दल का नेता चुना और वो मुख्यमंत्री बनीं.
2019 का रिजल्ट
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने 62 सीटों पर जीत दर्ज की थी और बीजेपी ने 8 सीटें हासिल की थी.
कौन हैं बैजयंत पांडा?
नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी के टिकट पर केंद्रपाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से सांसद रहे पांडा को 24 जनवरी 2018 को पार्टी विरोधी गतिविधियों के आरोप में निलंबित कर दिया गया था. फिर उन्होंने 28 मई 2018 को बीजेडी से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके खिलाफ साजिश रची गई थी. इसके बाद वो 4 मार्च 2019 को बीजेपी में शामिल हो गए.
अतुल गर्ग 2017 से 2024 तक गाजियाबाद सीट से विधायक रह चुके हैं. इसके बाद पार्टी ने उन्हें गाजियाबाद लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाया और उन्होंने जीत दर्ज की.
'LG के निर्देश पर हुई फाइल प्रोसेसिंग में देरी?' दिल्ली में कचरा प्रबंधन पर सौरभ भारद्वाज का आरोप