नीतीश कुमार और चिराग पासवान की पार्टी का दिल्ली में क्या हुआ? एक-एक सीट पर लड़ा था चुनाव
Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में BJP ने दो सीटें- बुराड़ी और देवली अपनी सहयोगी पार्टियों के लिए छोड़ी थी. दोनों ही सीटों पर बीजेपी के सहयोगियों को झटका लगा है.

Delhi Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना जारी है. चुनाव आयोग की ओर से जारी अबतक के रूझानों और नतीजों के मुताबिक दिल्ली में 27 साल बाद बीजेपी का वनवास खत्म होता नजर आ रहा है. हालांकि बीजेपी की सहयोगी पार्टियों को इस चुनाव में बड़ा झटका लगा है. बिहार के सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू और चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (R) का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने दो सीटें अपनी सहयोगी पार्टियों के लिए छोड़ी थी, इसमें बुराड़ी और देवली विधानसभा सीट शामिल है. बुराड़ी सीट पर JDU ने शैलेंद्र कुमार को चुनाव मैदान में उतारा था जबकि देवली सीट पर एलजेपी (रामविलास) ने दीपक तंवर पर दांव खेला था.
देवली से चिराग पासवान की पार्टी के दीपक तंवर हारे
देवली विधानसभा सीट पर एलजेपी (R) के उम्मीदवार दीपक तंवर को हार का सामना करना पड़ा है. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी प्रेम चौहान को जीत मिली है. जबकि तीसरे नंबर पर यहां कांग्रेस रही. आप उम्मीदवार प्रेम चौहान को कुल 86 हजार 889 वोट मिले, जबकि एलजेपी (आर) के उम्मीदवार दीपक तंवर को 50 हजार 209 वोट मिले. तंवर 36 हजार 680 मतों से चुनाव हार गए.
बुराड़ी सीट पर जेडीयू उम्मीदवार का प्रदर्शन खराब
बुराड़ी विधानसभा सीट पर अभी फाइनल नतीजे नहीं आए हैं. यहां से जेडीयू ने शैलेंद्र कुमार को टिकट दिया था लेकिन वो काफी पीछे चल रहे हैं. इस सीट पर आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार संजीव झा आगे चल रहे हैं. चुनाव आयोग की ओर से जारी रूझानों में JDU प्रत्याशी 16 हजार से अधिक वोटों से पीछे चल रहे हैं. तीसरे नंबर पर कांग्रेस के मंगेश त्यागी हैं.
इसी साल बिहार में भी विधानसभा के चुनाव होने हैं. एनडीए के अहम साझेदार नीतीश कुमार और चिराग पासवान की पार्टी के लिए दिल्ली चुनाव में निराशा हाथ लगने के बाद अब सवाल उठता है कि क्या बिहार के आगामी चुनाव में दिल्ली के रिजल्ट से कुछ प्रभाव पड़ेगा? चुनाव आयोग की ओर से जारी रूझानों और नतीजों में बीजेपी को दिल्ली में बंपर जीत मिलती दिख रही है. वहीं, आम आदमी पार्टी का किला ढह गया है.
ये भी पढ़ें:
कांग्रेस को बड़ा झटका दे गया दिल्ली का चुनाव! 0,0,0...लगातार तीसरी बार नहीं खुला खाता
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























