Delhi Election Result 2025: कालकाजी के नतीजों पर मनोज तिवारी का बड़ा बयान, 'बाल-बाल बचीं आतिशी, हम सब...'
Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली जीत से उत्साहित मनोज तिवारी ने कहा कि यह पीएम मोदी की गारंटी की जीत है और जनता को तकलीफ देने से आप हारी है.

Delhi Assembly Election Result: बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने कालकाजी से आप की नेता आतिशी की जीत पर कहा कि ''वह बाल-बाल बच गईं जबकि आप का शीर्ष नेतृत्व चला गया.'' मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली मोदी जी की गारंटी की जीत हुई है और हम दिल्ली को सजाने और संवारने का काम करेंगे.
मनोज तिवारी ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''दिल्ली में केजरीवाल खत्म, टाटा, बाय-बाय. दिल्ली की जनता को जो तकलीफ उन्होंने दी, केजरीवाल जी को सजा मिला. मोदी जी की गारंटी की जीत हुई है. हम अब दिल्ली को सजाने और संवारने का काम करेंगे. लोगों को खुशियां देंगे.''
#WATCH | दिल्ली में कमल खिलने के बाद बोले BJP, सांसद मनोज तिवारी
— ABP News (@ABPNews) February 8, 2025
- ' दिल्ली को तकलीफ देने की सजा केजरीवाल को मिली'
LIVE देखें - https://t.co/zsQONhbexR
LIVE पढ़ें - https://t.co/b41Nq7XcVw
#ResultsOnABP #DelhiElectionResults #DelhiElection #DelhiPoll #ManojTiwari pic.twitter.com/92V0hywK0y
मोदी जी की गारंटी की सुनामी- मनोज तिवारी
आतिशी की जीत पर मनोज तिवारी ने कहा, ''आतिशी बाल-बाल बच गईं. अरविंद केजरीवाल गए, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज और दुर्गेश पाठक गए, ये सब गए. आप का क्रूर शीर्ष नेतृत्व चला गया. ये है मोदी जी की सुनामी, गारंटी की सुनामी. बीजेपी के कार्यकर्ताओं की मेहनत की यह जीत है. बीजेपी दिल्ली के सभी कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों की जीत है. हम सब मिलकर दिल्ली की जनता को नमन करते हैं."
रमेश बिधूड़ी को हरा आतिशी ने बचाया आप की प्रतिष्ठा
आतिशी ने कालकाजी सीट पर बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को हराया है. उन्होंने बिधूड़ी को 3521 वोटों के अंतर से मात दी है. कुल 12 राउंड की काउंटिंग में आतिशी को 52154 और बिधूड़ी को 48633 वोट मिले जबकि तीसरे स्थान पर रहीं अलका लांबा के पक्ष में केवल 4392 वोट गए.
दिल्ली में बीजेपी 27 साल के बाद सत्ता में लौट रही है. चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन शानदार रहा है तो वहीं आप के कई बड़े नेताओं को हार का सामना करना पड़ा है. यहां तक कि आप संयोजक और पूर्व डिप्टी सीएम तक चुनाव हार गए हैं.
ये भी पढ़ें- गठबंधन होता तो कैसे रहते दिल्ली चुनाव के नतीजे? वो सीटें जहां कांग्रेस ने बिगाड़ा AAP का खेल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















