(Source: ABPLIVE पत्रकारों का Exit Poll)
Delhi Election Results 2025 Live: दिल्ली में BJP की प्रचंड जीत के बाद CM चेहरे का इंतजार, AAP के कई दिग्गज हारे
Delhi Assembly Election Results 2025 Live: दिल्ली विधानसभा चुनाव रिजल्ट लाइव. ABP News आपको पल-पल के अपडेट्स से रूबरू करा रहा है. तेज और सटीक दिल्ली विधानसभा चुनाव नतीजे के लिए लाइव ब्लॉग पर बने रहें.

Background
Delhi Election Live Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी 70 विधानसभा सीटों के नतीजे सामने आ गए हैं. दिल्ली में दो दशक के बाद बीजेपी सत्ता में वापसी कर रही है. यहां आम आदमी पार्टी को करारा झटका लगा है. पार्टी के साथ महज 22 सीटें ही आई हैं. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा सीट पर 5 फरवरी को मतदान कराया गया था. यहां मुख्य मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी और कांग्रेस के बीच था.
आप एक दशक से सत्ता में है जो फिर से जीत की राह देख रही है. वहीं, बीजेपी 26 वर्षों से जीत का सूखा झेल रही है. वहीं अब बीजेपी ने सत्ता में वापसी कर ली है. कांग्रेस एक दशक से सरकार से दूर है और चुनाव प्रचार में उसने भी अपनी जीत सुनिश्चित करने की कोशिश की.
इन प्रत्याशियों की विधानसभा सीट पर हलचल तेज
राजधानी दिल्ली में कुछ सीटें ऐसी हैं जिनपर जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है. इनमें नई दिल्ली, कालकाजी, जंगपुरा, पटपड़गंज, बादली, ओखला, मुस्तफाबाद, करावल नगर और ग्रेटर कैलाश हॉट सीट है. आप के अरविंद केजरीवाल, आतिशी, मनीष सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, एआईएमआईएम के ताहिर हुसैन, बीजेपी के रमेश बिधूड़ी, प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा, मोहन सिंह बिष्ट और कांग्रेस के संदीप दीक्षित और देवेंद्र यादव की सीटों पर खास चर्चा हो रही है.
एग्जिट पोल में किसे बहुमत?
एग्जिट पोल की बात करें तो टुडेज चाणक्या, चाणक्या स्ट्रैटेजी, मैट्रिज और एक्सिस माई इंडिया के सर्वे में बीजेपी बहुमत हासिल करती हुई दिख रही है. जबकि दो एग्जिट पोल में आप को बढ़त मिल रही है. अन्य में बीजेपी और आप के बीच कांटे की टक्कर है. कुछ सर्वे में कांग्रेस अपना खाता खोलती दिख रही है तो कुछ में उसे कोई सीट नहीं मिल रही है.
2020 का परिणाम
2020 विधानसभा चुनाव में 62.82 प्रतिशत वोटिंग हुई थी. आप ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई थी. उसने 70 में से 62 सीटें जीत ली थीं जबकि बीजेपी 10 सीटों के भीतर ही सिमट गई थी. कांग्रेस खाता नहीं खोल पाई थी.
ये भी पढ़ें- मेट्रो में आसाराम के 14 फरवरी वाले पोस्टर पर हुआ बवाल तो DMRC ने कहा, 'विज्ञापनों को...'
Delhi Election Result 2025 Live: BJP में CM फेस पर चर्चा तेज
दिल्ली में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद बीजेपी में मुख्यमंत्री पद को लेकर चर्चा तेज हो गई है. पार्टी नेताओं ने बताया कि बीजेपी की ओर से चुनाव जीतने वालों में कई अनुभवी वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं जो मुख्यमंत्री पद की दौड़ में शामिल हैं. पीटीआई के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी के एक शीर्ष पदाधिकारी ने बताया कि इनमें आशीष सूद और पूर्व राज्य महासचिव (संगठन) पवन शर्मा शामिल हैं.
Delhi Election Result 2025 Live: बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह पर पथराव!
जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित बीजेपी के विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने उनके खिलाफ हुए पथराव को लेकर सनलाइट कॉलोनी पुलिस स्टेशन में शिकायत की है. तरविंदर सिंह मारवाह की टीम का आरोप है कि आज जश्न के दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा तरविंदर सिंह और उनकी टीम पर पथराव किया गया.
Source: IOCL
























