Delhi Election Result 2025: AAP के पिछड़ते ही कुमार विश्वास हुए गदगद, पुराना वीडियो शेयर कर लिखा- 'अहंकार...'
Delhi Assembly Chunav Result 2025: दिल्ली चुनाव के रुझानों के बीच कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर किया है. यह वीडियो पुराना है, जिसका कैप्शन है 'अहंकार ईश्वर का भोजन है'.

Delhi Assembly Election Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के वोटों की गिनती जारी है. शुरुआती रुझानों में सत्ता पर काबिज आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगता दिख रहा है. वहीं बीजेपी बहुमत के आंकड़ों को पार कर चुकी है. बीजेपी इस समय 41 सीटों पर आगे है. वहीं आम आदमी पार्टी 29 सीटों पर आगे चल रही है. इसके अलावा कांग्रेस इस बार खाता खोलती नहीं दिख रही है.
ऐसे में आम आदमी पार्टी इस समय बहुत पीछे दिख रही है. इसके बाद बीजेपी नेताओं की ओर से लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं और आम आदमी पार्टी को घेरते हुए अपनी जीत का दावा कर रही है. इस बीच आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास ने भी आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा है.
कुमार विश्वास ने सोशल मीडिया साइट 'एक्स' पर एक वीडियो शेयर किया है. हालांकि यह वीडियो पुराना है और कुमार विश्वास की तरफ से इसे 'एक्स' पर 19 सितंबर 2022 को अपलोड किया गया था. इसका कैप्शन था 'अहंकार ईश्वर का भोजन है'. कुमार विश्वास की ओर से इस वीडियो में किसी पार्टी और नेता का नाम नहीं लिया गया है. लेकिन, काउंटिंग के दिन और आम आदमी पार्टी के पिछड़ने पर इसे शेयर करना, इस बात की ओर इशारा है कि उनका निशाना आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल हैं.
अहंकार ईश्वर का भोजन हैhttps://t.co/IbquuhHNFL pic.twitter.com/8cjCpxfnuR
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) September 19, 2022
इस वीडियो में कुमार विश्वास बोलते दिख रहे है, "सिद्धियों के मद में खुद को इतना शक्तिशाली न समझो कि जिन्होंने हमें सिद्धियां दी हैं, उन्हीं को आप आंखें दिखाने लगो. याद रखो आपकी प्रत्येक सफलता के पीछे कृष्ण जैसे ऐसे असंख्य लोग हैं, जिनकी चुपचाप और अदृश्य शुभकामनाओं के कारण आप इस विजय रथ पर सवार हुए."
उन्होंने कहा, "जब भी आपको यह लगने लगे कि यह उपलब्धि खुद के बुद्धि और शक्ति के कारण पा ली है तो बस उन लोगों के बारे में सोचिए, जिनके सहयोग के बिना आपकी यात्रा इतनी आसान नहीं होती."
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















