Delhi Assembly Election Results 2025: काउंटिंग में दिल्ली की CM आतिशी आगे या पीछे? कालकाजी सीट के पहले रुझान ने चौंकाया
Delhi Assembly Election Result 2025: कालकाजी विधानसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबले में आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस में से किसे जीत मिलेगी यह आज मतगणना से साफ हो जाएगा.

Delhi Election Result 2025: वह घड़ी नजदीक आ गई है जिसका इंतजार राजधानी दिल्ली के मतदाताओं और राजनीतिक दलों को था. शनिवार सुबह 8 बजे मतगणना शुरू हुई. अब शुरुआती रुझान भी सामने आने लगे हैं जिनमें कालकाजी सीट भी है. यहां से मुख्यमंत्री आतिशी पीछे चल रही हैं. वहीं बीजेपी प्रत्याशी रमेश बिधूड़ी आगे चल रहे हैं.
कालकाजी सीट विधानसभा की उन सीटों में रही है जिसपर सबसे ज्यादा चर्चा हुई है. निवर्तमान सीएम आतिशी की सीट होने के कारण प्रत्याशियों से लेकर चुनाव प्रचार और वोटिंग के आंकड़ों पर नजर रही है. यहां आतिशी का मुकाबला बीजेपी के पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी से है और त्रिकोणीय मुकाबले में कांग्रेस की अलका लांबा भी हैं जो कि पूर्व में विधायक रह चुकी हैं.
कौन किसपर पड़ रहा भारी?
रमेश बिधूड़ी के विवादित बयानों के बयान यहां तक कहा जाने लगा कि बीजेपी उनकी उम्मीदवारी वापस ले सकती है. लेकिन उनकी उम्मीदवारी ना केवल बरकरार रही बल्कि बड़े नेताओं ने उनके नामांकन और रैलियों में हिस्सा लिया. आतिशी को बिधूड़ी और अलका लांबा से कड़ी टक्कर देने की कोशिश की. हालांकि यहां मतदाताओं में पिछली बार जितना उत्साह नजर नहीं आया. 5 फरवरी को यहां 54.59 प्रतिशत वोटिंग हुई जो कि 2020 से करीब तीन प्रतिशत (57.51) कम है.
कालकाजी के लिए यहां हो रही है मतगणना
मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग की ओर से सुरक्षा के व्यापक प्रतिबंध किए गए हैं. प्रत्येक जिले में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. कालकाजी दक्षिणी दिल्ली का हिस्सा है. दक्षिणी दिल्ली के द्वारका के सेक्टर-3 स्थित नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी टेक्नोलॉजी संस्थान में मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. प्रत्येक मतगणना केंद्र की जिम्मेदारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी को दी गई है. सुरक्षा व्यवस्था के लिए सीएपीएफ की कंपनियां लगाई गई हैं.
दिल्ली में 5 फरवरी को 60.42 फीसदी मतदान हुआ है. उत्तर पूर्व दिल्ली में सबसे ज्यादा और दक्षिण-पूर्व दिल्ली में सबसे कम वोटिंग हुई है. उत्तर पूर्व दिल्ली में 66.25 और दक्षिण पूर्व दिल्ली में 56.16 फीसदी मतदान हुआ है.
ये भी पढ़ें- अरविंद केजरीवाल के घर बाहर डेढ़ घंटे रही ACB, वापस लौटने से पहले दिया नोटिस
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























