Delhi Election: विनेश फोगाट का विरोधियों पर निशाना, बोलीं- 'बीजेपी-AAP सिर्फ झूठी बातें करती हैं लेकिन कांग्रेस...'
Delhi Election 2025: कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट ने बीजेपी के संकल्प पत्र पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी सिर्फ झूठी बातें करती हैं. कांग्रेस जो भी घोषणा करती है उसे पूरा करती है.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर वार पलटवार का दौर जारी है. इस बीच कांग्रेस विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट ने बीजेपी और आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. उन्होंने ये भी कहा कि दिल्ली को कांग्रेस की जरूरत है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विनेश फोगाट ने कहा, "दिल्ली कांग्रेस की पीसी हो रही है. विनेश फोगाट बोल रही है. आम आदमी पार्टी और बीजेपी केवल झूठी बातें करते है. कांग्रेस जो भी घोषणा करती है उसे पूरा करती है. चुनाव में जाट समाज की भी बात हो रही है. दिल्ली की भलाई के लिये कांग्रेस पार्टी का साथ दे. आप लोग सच्चाई और ईमानदारी के साथ खड़े रहे हैं."
विनेश फोगाट ने पीसी के दौरान कहा, "जाट समाज का ओबीसी का जो आरक्षण था वो सबसे पहले दिल्ली में लागू करने का काम शीला दीक्षित ने किया था. आम आदमी पार्टी और बीजेपी जो झूठा प्रोपागेंडा कर रही हैं वह हर दिल्लीवासी के घर तक जाना चाहिए. उनकी कथनी और करनी में कितना फर्क है ये सभी को पता चलना चाहिए."
'जाट समाज के साथ खड़ी है कांग्रेस'
जाट समाज के ओबीसी वर्ग को शामिल करने के लिए कांग्रेस ने 2014 में अधिवेशन लागू किया था, हालांकि कोर्ट ने उसे खारिज कर दिया लेकिन हमारी पार्टी ओबीसी समाज के हितों के साथ खड़ी थी. मुझे भी अच्छा लगता है कि कांग्रेस पार्टी हर वर्ग के साथ खड़े रहने का काम करती है चाहे दलित हो, पिछड़ा हो या कोई भी समाज हो.
'ये किसान हितेषी नहीं'
बीजेपी की केंद्र सरकार ने कृषि कानून लागू करने का काम किया था उस समय अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी ने कहा था कि हम भी इसे स्वीकार करते हैं और इन्हें हम लागू करने का काम करेंगे. न तो ये किसान हितेषी हैं, न जाट हितैषी हैं. ये सिर्फ भ्रम फैलाने का काम करते हैं ये दिल्लीवासियों को पता चलना चाहिए.
'बाकी राज्यों में वादे पूरे करे बीजेपी'
आज बीजेपी ने भी दिल्ली में कई घोषणाएं की हैं, दिल्ली में तो अभी समय है लेकिन मैं चाहती हूं बाकी राज्यों में जो वादे किए हैं उन्हें तो पूरा करने का काम करें. इन्होंने हरियाणा में 2100 रुपये देने का वादा किया था, लोग सवाल पूछ रहे हैं. लेकिन हम उनकी आवाज उठाएंगे.
ये भी पढ़ें
BJP के घोषणापत्र पर अरविंद केजरीवाल का तंज, 'अब पीएम मोदी कहें कि फ्री की रेवड़ी सही है'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























