Delhi Election Updates Live: संजय सिंह ने ACB में दी शिकायत, 'मुकेश अहलावत और अन्य विधायकों को दिया 15 करोड़ का लालच'
Delhi Exit Poll Result 2025 Live Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर हुए तमाम एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है. दिल्ली चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे.

Background
Delhi Chunav Exit Poll Result 2025 Updates: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बुधवार (5 फरवरी) वोटिंग खत्म हो गई. दिल्ली में इस बार 60.44 फीसदी मतदान हुआ. मतदान संपन्न होने के बाद तमाम एजेंसियों के एग्जिट पोल के आंकड़े आने शुरू हो गए. कई एजेंसियों के एग्जिट पोल में बीजेपी को बढ़त मिलती हुई दिखाई दे रही है तो कहीं एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) की सरकार बनती नजर आ रही है.
पीपल इनसाइट के एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार, दिल्ली में बीजेपी को 39-44 सीटें, आप को 25-28 सीटें और कांग्रेस को 2-3 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. पीपुल्स पल्स के एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी को 51-60 सीटें, आप को 10-19 सीटें और कांग्रेस को 0 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं.
मैटराइज के एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार, दिल्ली में बीजेपी को 35-40, आम आदमी पार्टी को 32-37 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिलती हुई दिखाई दे रही है. पी-मार्क के एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार दिल्ली में बीजेपी को 39-49, आम आदमी पार्टी को 21-31 और कांग्रेस को 0-1 सीट मिल सकती है.
पोल डायरी के एग्जिट पोल के अनुमान के अनुसार, दिल्ली में बीजेपी को 42-50, आम आदमी पार्टी को 18-25 और कांग्रेस को 0-2 सीटें मिलने का अनुमान है. चाणक्य स्ट्रेटजी के एग्जिट पोल में बीजेपी की स्थिति मजबूत है. सर्वे के अनुसार बीजेपी को 39-44 सीटों तक जीत मिल सकती है, जबकि आप को 25-28 सीटें मिलने का अनुमान है. कांग्रेस को 2-3 सीटों पर संतोष करना पड़ सकता है. जेवीसी पोल के एग्जिट पोल में बीजेपी को 39 से 45 सीट, आम आदमी पार्टी को 22-31 सीटें और कांग्रेस को 0-2 सीट मिलती हुई दिखाई दे रही हैं.
एग्जिट पोल पर सियासत शुरू
इसी बीच एग्जिट पोल पर सियासी बयानबाजियां भी शुरू हो गई, बीजेपी और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने एग्जिट पोल पर टिप्पणी की. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''हम एग्जिट पोल का सम्मान करते हैं. हमें विश्वास है कि दिल्ली की जनता ने बीजेपी को अपना आशीर्वाद दिया है. इसका परिणाम 8 फरवरी को साफ दिखाई देगा. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने कड़ी मेहनत की है और पूरी एकजुटता के साथ काम किया है.
वहीं आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती ने एग्जिट पोल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एग्जिट पोल कितने विश्वसनीय होते हैं. यह हम पहले भी देख चुके हैं. उन्होंने दावा किया कि पिछले चुनावों की तुलना में आम आदमी पार्टी इस बार बेहतर परिणाम प्राप्त करेगी. केजरीवाल की सरकार फिर से बनेगी और दिल्ली के लोगों से किए गए वादे को हम पूरा करेंगे.
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भी बीजेपी को 400 सीटें मिल रही थी, लेकिन, हम सबने देखा कि बीजेपी 240 सीटों पर सिमट गई थी. अगर हम अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दें तो भी उसमें कोई आश्चर्य नहीं होगा. दिल्ली में चौथी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनने जा रही है.
बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे 8 फरवरी को आएंगे. दिल्ली में सरकार बनाने के लिए बहुमत का आंकड़ा 36 है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में कुल 699 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं, जिनमें से 603 पुरुष और 96 महिला उम्मीदवार हैं. पिछले विधानसभा चुनाव में कुल 672 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे, आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने अलग-अलग चुनाव लड़ा है. दोनों ने सभी 70 सीटों पर प्रत्याशी उतारे. वहीं बीजेपी ने एक-एक सीट जेडीयू और लोजपा (रामविलास) को दी, दिल्ली में मुख्य रूप से बीजेपी, 'आप' और कांग्रेस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है.
Delhi Election Updates Live: एसीबी के सूत्रों ने क्या बताया?
ACB सूत्रों के मुताबिक, संजय सिंह ने जांच के सहयोग नहीं किया. जिन सोलह उम्मीदवारों को कॉल आया उनका नाम तक मुहैया नहीं करवाया. सूत्रों के मुताबिक, संजय सिंह ने सिर्फ़ मुकेश अहलावत का नाम बताया. पहले सात उम्मीदवारों को पैसे का लालच दिया गया उसके बाद 16 उम्मीदवार, बयान क्यों बदले गए, कुल कितने उम्मीदवारों को पैसे का लालच देकर पार्टी छोड़ने को कहा गया, इसका भी संजय सिंह ने कोई जवाब नहीं दिया.
Delhi Election Updates Live: संजय सिंह ने ACB को शिकायत दी
संजय सिंह ने एसीबी में शिकायत दी. उन्होंने एसीबी को मोबाइल नंबर भी दिया. इसमें कहा गया है कि कल 12 बजकर 9 मिनट पर मुकेश अहलावत को कॉल आया. मुकेश अहलावत को 15 करोड़ और मंत्री पद का लालच दिया गया. अन्य विधायकों और प्रत्याशियों को भी ऐसे लालच दिए गए.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























