Delhi Election: अरविंद केजरीवाल का चौंकाने वाल बयान, 'बीजेपी का चुनाव खत्म हो गया'
Delhi Election 2025: दिल्ली में अमित शाह की रैली को लेकर अरविंद केजरीवाल ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि मुझे गालियां देने से कुछ नहीं होगा.

Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं. इस बीच बीजेपी ने शनिवार (25 जनवरी) को अपने संकल्प पत्र का तीसरा हिस्सा जारी किया. अमित शाह ने इस संकल्प पत्र को लॉन्च किया. वहीं अब इस पर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने निशाना साधा है. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के पास दिल्ली को लेकर कोई योजना नहीं है.
अरविंद केजरीवाल ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, "आज अमित शाह जी दिल्ली आए और मुझे गालियां देकर चले गए. क्या गालियों से दिल्ली का विकास होगा? इनके पास दिल्ली के लिए ना कोई प्लान है ना कोई विजन. अरे, और कुछ नहीं तो जो सुविधाएं हम दे रहे हैं, उन्हें ही रिपीट कर देते? बीजेपी सरेंडर कर चुकी है. बीजेपी का चुनाव खत्म हो गया."
आज अमित शाह जी दिल्ली आए और मुझे गालियाँ देकर चले गए। क्या गालियों से दिल्ली का विकास होगा?
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 25, 2025
इनके पास दिल्ली के लिए ना कोई प्लान है ना कोई विज़न। अरे, और कुछ नहीं तो जो सुविधाएं हम दे रहे हैं, उन्हें ही रिपीट कर देते?
बीजेपी सरेंडर कर चुकी है। बीजेपी का चुनाव ख़त्म हो गया।
अमित शाह का अरविंद केजरीवाल पर हमला
शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 'संकल्प पत्र' जारी करने के बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने कहा, "केजरीवाल ने 10 साल तक दिल्ली की जनता से वादे किए, लेकिन इन वादों को पूरा नहीं किया. केजरीवाल ने दिल्ली को दलित उपमुख्यमंत्री देने का वादा किया था, लेकिन जब मौका आया तो उन्होंने ऐसा नहीं किया."
इस दौरान शाह ने शराब नीति घोटाला, जल बोर्ड घोटाला, राशन कार्ड घोटाला, डीटीसी बस घोटाला, क्लास रूम घोटाला, पैनिक बटन घोटाला, शीश महल घोटाला, फर्जी टेस्ट घोटाला, टैंकर माफिया के नाम पर घोटाले का भी जिक्र किया.
ये भी पढ़ें
दिल्ली चुनाव: बीजेपी के संकल्प पत्र पर AAP का निशाना, मनीष सिसोदिया बोले- 'इनके पास कोई...'
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























