दिल्ली में AAP को झटका, पूर्व निगम पार्षद अनिल गौतम कांग्रेस में शामिल, पार्टी में स्वागत
Delhi Politics: दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने अनिल गौतम को पार्टी की सदस्यता दिलाई और कांग्रेस का पटका पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया.

Anil Gautam Joins Congress: दिल्ली में आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. रोहतास नगर विधानसभा क्षेत्र से पूर्व निगम पार्षद एडवोकेट अनिल गौतम ने मंगलवार (20 मई) को आम आदमी पार्टी (AAP) को अलविदा कहकर कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया. उनके साथ आम आदमी पार्टी के सैंकड़ों कार्यकर्ता भी कांग्रेस में शामिल हो गए. दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कार्यालय राजीव भवन में आयोजित समारोह में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने अनिल गौतम को पार्टी की सदस्यता दिलाई और कांग्रेस का पटका पहनाकर उनका स्वागत किया.
इस मौके पर कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन, पूर्व मंत्री डॉ. नरेन्द्र नाथ, पूर्व विधायक अनिल भारद्वाज, कांग्रेस के पूर्व सचिव सी.पी. मित्तल, जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन, लोकसभा ऑब्जर्वर एडवोकेट सुनील कुमार, डॉ. पीके मिश्रा, सेवादल मुख्य संगठक सुनील कुमार और एडवोकेट बीपी त्यागी प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
आज @INCDelhi कार्यालय पर वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं की उपास्थिति में पूर्व निगम पार्षद अनिल गौतम जी को कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण करवाई।
— Devender Yadav (@devendrayadvinc) May 20, 2025
मुझे विश्वास है कि आप संगठन को मजबूत करने में अपना योगदान देंगे, आपका कांग्रेस परिवार में स्वागत है।#DelhiCongress pic.twitter.com/IAXKgSm1b2
AAP कार्यकर्ताओं का भरोसा टूट चुका है- देवेन्द्र यादव
दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष देवेन्द्र यादव ने कहा, ''अनिल गौतम ने पहले आम आदमी पार्टी के टिकट पर निगम चुनाव लड़ा था, लेकिन अब वह कांग्रेस की नीतियों और विचारधारा में विश्वास जताते हुए पार्टी में शामिल हुए हैं.'' उन्होंने ये भी कहा कि आम आदमी पार्टी में नेतृत्व की कमी और अंदरूनी असंतोष के कारण वहां कार्यकर्ताओं का भरोसा टूट चुका है.
अनिल गौतम के आने से कांग्रेस होगी मजबूत- देवेन्द्र यादव
देवेन्द्र यादव ने आगे कहा, ''अनिल गौतम और उनके साथ आए कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में आस्था जताई है. उनका कांग्रेस में शामिल होना पार्टी को मजबूती प्रदान करेगा और रोहतास नगर क्षेत्र में कांग्रेस के संगठन को नई ऊर्जा मिलेगी.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















