दिल्ली में खतरनाक प्रदूषण के बीच और बिगड़ेंगे हालात? पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिरसा ने किया आगाह
Delhi Air Polution: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के बीच मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजधानी के लोगों को आगाह किया है. उन्होंने प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी होने के लिए लोगों को आगाह किया है.

दिल्ली सरकार के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने राजधानी में प्रदूषण के स्तर को लेकर लोगों को आगाह किया है. उन्होंने कहा है कि रविवार (21 दिसंबर) को प्रदूषण का स्तर और ज्यादा बढ़ने वाला है. इसे लेकर उन्होंने लोगों से अपील की है.
मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि दिल्ली में शनिवार (20 दिसंबर) की शाम से पश्चिमी विक्षोभ आने की उम्मीद है. मौसम विभाग के मुताबिक रविवार (21 दिसंबर) को राजधानी में मौसम बहुत खराब रहने वाला है.
प्रदूषण को लेकर क्या बोले मनजिंदर सिंह सिरसा
उन्होंने बताया कि दिल्ली में फिलहाल ग्रैप-4 लगा हुआ है. इसके बावजूद राज्य में अभी भी निर्माण कार्य होने की शिकायतें आ रही हैं. उन्होंने आगे कहा कि ग्रैप-4 के बाद भी जो लोग निर्माण कार्य कर रहे हैं मैं उनसे कहना चाहता हूं कि आपकी बिल्डिंगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
मंत्री ने आगे कहा कि अगर अभी तक निर्माण कार्य बंद नहीं किया और मैं लोकल जेई और एक्सईएन को बताना चाहता हूं कि इसके लिए आपको जिम्मेदार ठहराया जाएगा और अगर आपके इलाके में किसी बिल्डिंग में निर्माण कार्य होता हुआ पाया गया तो आपके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
प्रदूषित फैक्ट्री मालिकों को दी चेतावनी
सिरसा ने आगे बताया कि जो प्रदूषित फैक्ट्रियां हैं, उनका हमने एक्सटेंसिव सर्वे किया है. उन्होंने बताया कि रविवार (21 दिसंबर) से उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने आगे कहा कि मैं सभी फैक्ट्रियों के मालिकों को बताना चाहता हूं कि दिल्ली के अंदर कोई भी प्रदूषित फैक्ट्री चाहे वह ऑथराइज्ड और अन-ऑथराइज्ड एरिया में पाई गई तो उसके खिलाफ इतनी सख्त कार्रवाई की जाएगी कि आपकी संपत्ति को दिक्कतें आ जाएंगी.
इस बीच उन्होंने कहा कि आप लोग अपने पैरामीटर तुरंत ठीक करिए. दिल्ली के अंदर एक भी प्रदूषित फैक्ट्री नहीं चलने नहीं दी जाएगी. उन्होंने कहा कि यह दिल्ली के लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा. उन्होंने बिल्डिंगों और फैक्ट्रियों को सील करने की चेतावनी दी है.
Source: IOCL























