दिल्ली में 45 दिन के बच्चे का अपहरण, 400 किमी तक पीछा करने के बाद पुलिस ने आरोपियों के ऐसे दबोचा
Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस के मुताबिक शुक्रवार (15 नवंबर) को दोपहर सफदरजंग अस्पताल से 45 दिन के बच्चे के अपहरण की खबर मिली थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत टीम बनाई.

Delhi Police Recovered Kidnapped Child: दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल से अगवा 45 दिन के बच्चे को दिल्ली पुलिस ने उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर लिया है. अपहरण के इस मामले में पुलिस ने एक महिला और उसके साथी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी महिला का नाम माही सिंह उर्फ सोफिया है और वहीं इसके साथ वारदात में शामिल शख्स का नाम रोहित कुमार है.
जानकारी के मुताबिक ये दोनों शुक्रवार (15 नवंबर) को दोपहर करीब 3:00 बजे सफदरजंग अस्पताल से 45 दिन के बच्चे को उठाकर गायब हो गए थे. दिल्ली पुलिस के मुताबिक शुक्रवार दोपहर सफदरजंग अस्पताल से 45 दिन के बच्चे के अपहरण की खबर मिली थी.
पुलिस ने आरोपियों को कैसे दबोचा?
पुलिस मौके पर पहुंची तो बच्चे की मां ने बताया कि उसके पति की किडनी का इलाज अस्पताल में चल रहा है. इस दौरान एक महिला उसके पास आई और बातों में बहला फुसला कर 45 दिन के बच्चे को गोद में ले लिया और मौका पाकर बच्चे को लेकर गायब हो गई. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत टीम बनाई. एक टीम को रेलवे स्टेशन और एक टीम को बस अड्डे पर डेप्लॉय किया गया.
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
साथ ही अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो महिला और पुरुष बच्चे को लेकर ऑटो में बैठते हुई दिखाई दिये. पुलिस ने ऑटो के नंबर की पड़ताल की तो ड्राइवर से पता चला कि ये दोनों आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर ऑटो से उतरे थे. पुलिस ने तुरंत आनंद विहार रेलवे स्टेशन के सीसीटीवी कैमरे को खंगाला तो आरोपी बच्चे को लेकर सद्भावना एक्सप्रेस में बैठते हुए दिखाई दिये.
दिल्ली पुलिस ने तुरंत जीआरपी और आरपीएफ से सम्पर्क किया और सीसीटीवी में कैद संदिग्धों के बच्चे के साथ होने की जानकारी दी.
अपहरणकर्ताओं ने ट्रेन में बदले कपड़े
जानकारी मिलने तक ट्रेन बरेली रेलवे स्टेशन पर कर चुकी थी. आरोपी बेहद चालाक थे. इन्होंने चलती ट्रेन में ही अपना हुलिया और कपड़े बदल लिए थे. रेलवे पुलिस ने बरेली रेलवे स्टेशन को पार करते ही सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. लेकिन हुलिया और कपड़े बदल लेने के कारण रेलवे पुलिस इन्हें पहचान नहीं पाई. लेकिन पुलिस को सफलता हाथ लगी और शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन से पुलिस ने महिला और इसके साथी को 45 दिन के बच्चे के साथ धर दबोचा.
ये भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















