Delhi Budget Session: सीएम केजरीवाल बोले- 'दिल्ली में बिजली, पानी और राशन फ्री की बात जानकर बाहर के लोग...'
Delhi Budget Session 2023: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को विधानसभा में भाषण देते हुए कहा कि पहले दिल्ली कॉमनवेल्थ घोटाला और सीएनजी घोटाले के लिए जानी जाती थी.

CM Kejriwal Speech In Delhi Assembly: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने सोमवार को विधानसभा में बजट सत्र के दौरान भाषण दिया. इस दौरान सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली मॉडल क्या है, एक पढ़ी-लिखी सरकार का मॉडल है और सबके विकास का मॉडल है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की एक रिपोर्ट आई है, जिसमें बताया गया है कि देश में सबसे कम महंगाई दिल्ली में है. दिल्ली मॉडल- फ्री बिजली, फ्री पानी, फ्री राशन और साफ सड़क का मॉडल है. सीएम केजरीवाल ने कहा कि पहले दिल्ली कॉमनवेल्थ घोटाला और सीएनजी घोटाले के लिए जानी जाती थी, लेकिन अब इसकी पहचान स्कूल और अस्पतालों की वजह से होती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के बाहर लोग जब ये बात जानते हैं कि दिल्ली में बिजली, पानी और राशन फ्री है, तो हैरान हो जाते हैं और दांतों तले उंगली दबा लेते हैं.
सीएम केजीरावल ने कहा कि पिछले 65 सालों में दिल्ली ने जितनी तरक्की की है, उससे ज्यादा विकास पिछले 8 सालों में हुआ है. उन्होंने बताया कि दिल्ली, देश का वो शहर होगा, जहां सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक बसें होंगी. केजरीवाल ने कहा कि यमुना को भी साफ करना है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के हर घर में सीवर और पानी की लाइन डाली जाएगी और यह काम फ्री में होगा.
'एमसीडी में बीजेपी होती तो 197 साल लगते कूड़े के पहाड़ साफ होने में'
इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी तक एमसीडी में बीजेपी की सरकार थी और अगर इनके हिसाब से चलते तो 197 साल लगते तीनों कूड़ों के पहाड़ को हटाने में, लेकिन हम 2024 तक तीनों कूड़ों के पहाड़ को हटा देंगे. वहीं दिल्ली मेट्रो के अंदर मोहल्ला क्लीनिक बनाएंगे. साल 2025 तक 24 घंटे साफ पानी के लिए 1240 एमजीडी वाटर की सप्लाई होगी. सीएम केजरीवाल ने कहा कि हमारी पढ़ी-लिखी सरकार है. इस बीच उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
ये भी पढ़ें- DUSU Elections: दिल्ली यूनिवर्सिटी में कब होंगे छात्र संघ के चुनाव? सामने आई ये अहम जानकारी
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























