केंद्र ने दिल्ली को दी 821.26 करोड़ की विशेष मदद, 66 फीसदी राशि जारी, कहां होगा कितना खर्च?
Delhi News: केंद्र सरकार ने दिल्ली के विकास के लिए 821.26 करोड़ रुपये की विशेष सहायता राशि मंजूर की है, जिसमें से 66% जारी कर दी गई है. दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने यह जानकारी दी.

केंद्र सरकार ने पूंजीगत निवेश के लिए विशेष सहायता योजना (SASCI)’ 2025-26 के अंतर्गत राजधानी दिल्ली के विकास के लिए 821.26 करोड़ रुपये की विशेष सहायता राशि मंजूर की है.
दिल्ली सरकार के मुताबिक मंजूर राशि में से 66 प्रतिशत राशि की पहली किश्त में जारी भी कर दी गई है. इस सहायता राशि को दिल्ली सरकार को स्वास्थ्य, शिक्षा, आवास, परिवहन, जल, बिजली और मेट्रो जैसी परियोजनाओं पर खर्च करना होगा.
केंद्र से मिले फंड पर क्या बोलीं सीएम रेखा गुप्ता
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के मुताबिक इस फंड से दिल्ली को ‘विकसित दिल्ली’ के लक्ष्य की ओर बढ़ाने में मदद मिलेगी साथ ही केंद्र सरकार द्वारा 716 करोड़ रुपये की राशि पार्ट-I के तहत 33 बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए स्वीकृत हुई है जिसके स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, बिजली, आवास और परिवहन से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं.
इसके अलावा 105.26 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि पार्ट-III के अंतर्गत मेट्रो रेल ट्रांजिट सिस्टम (MRTS) फेज-4 की प्राथमिकता परियोजनाओं के लिए स्वीकृत की गई है जिसे दिल्ली की मुख्यमंत्री ने ‘विकसित भारत’ के दृष्टिकोण के अनुरूप एक ठोस कदम बताया है.
दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार, दिल्ली सरकार ने प्रस्तावों को सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली (PFMS) पोर्टल के माध्यम से समय पर और विधिपूर्वक प्रस्तुत किया था, जिसके चलते यह मंजूरी बिना किसी देरी के मिली और दिल्ली सरकार का दावा है कि यह परियोजनाएं न सिर्फ जनसेवा, परिवहन और बुनियादी ढांचे को मज़बूत करेंगी, बल्कि रोजगार और आर्थिक गतिविधियों को भी बढ़ावा देंगी.
पीएम मोदी का रेखा गुप्ता ने जताया आभार
दिल्ली मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने केंद्र से मिली तत्काल मदद के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार जताया है और कहा कि सरकार इन परियोजनाओं को तय समयसीमा में, पारदर्शी और गुणवत्ता-संपन्न तरीके से पूरा करेगी ताकि राजधानी के नागरिकों को इनका सीधा लाभ मिल सके. मुख्यमंत्री ने यह भी संकेत दिया कि आने वाले समय में दिल्ली के लिए और सहायता की मांग के साथ वह दोबारा केंद्र के पास जाएंगी.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























