CBSE की 10वीं और 12वीं की टर्म 1 बोर्ड परीक्षाएं होंगी ऑफलाइन, इस तारीख को जारी होगा शेड्यूल
CBSE बोर्ड की कक्षा 10 और 12 की टर्म वन की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित ऑफलाइन होंगी. जानिए कब जारी होगा शेड्यूल.

CBSE Board Class 10th & 12th Term one board exams will be conducted offline: सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने साफ किया है कि दसवीं और बारहवीं की टर्म – 1 की बोर्ड परीक्षाओं को ऑफलाइन आयोजित कराया जाएगा. अब ये एग्जाम ऑनलाइन नहीं होंगे. जहां तक इन परीक्षाओं के शेड्यूल की बात है तो इन परीक्षाओं की डेटशीट 18 अक्टूबर 2021 को जारी होगी. कैंडिडेट्स से अनुरोध है कि ताजा जानकारियों के लिए सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें.
ऐसा होगा परीक्षा प्रारूप -
बोर्ड ने बताया कि परीक्षाएं ऑब्जेक्टिव टाइप की होंगी और परीक्षा की अवधि 90 मिनट होगी. सर्दियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए परीक्षा पूर्वाह्न 10.30 बजे के बजाय, पूर्वाह्न 11.30 बजे शुरू होगी.
सीबीएसई ने कोरोना महामारी के कारण जुलाई महीने में दसवीं और बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए विशेष मूल्यांकन योजना की घोषणा की थी. बोर्ड ने तय किया था कि टर्म 2 की परीक्षाएं मार्च-अप्रैल 2022 के बीच आयोजित की जाएंगी. क्या यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ या लंबे उत्तरों वाली होगी, वह देश में कोविड -19 की स्थिति पर निर्भर करेगा.
क्या कहा परीक्षा नियंत्रक ने -
सीबीएसई परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने इस बारे में बात करते हुए कहा, ‘टर्म-1 की परीक्षाएं लेने के बाद अंकों के रूप में परिणामों की घोषणा की जाएगी. प्रथम टर्म के बाद किसी भी छात्र को पास (उत्तीर्ण), कंपार्टमेंट और आवश्यक रिपीट श्रेणियों में नहीं रखा जाएगा. अंतिम परिणामों की घोषणा टर्म-1 और टर्म-2 की परीक्षा के बाद की जाएगी.’
उन्होंने आगे कहा, ‘प्रैक्टिकल परीक्षाएं या आंतरिक मूल्यांकन, टर्म-1 परीक्षाओं के संपन्न होने से पहले स्कूलों में पूरा किया जाएगा.’
यह भी पढ़ें:
UP Election 2022: आरएलडी और सपा के बीच नहीं बन पा रहा तालमेल, जानें क्या है जयंत चौधरी का दांव
टॉप हेडलाइंस

