संसद में बोलने ना देने के राहुल गांधी के आरोपों पर रॉबर्ट वाड्रा बोले, 'देश की जनता भी...'
Robert Vadra News: रॉबर्ट वाड्रा ने भी राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी रही है. राहुल गांधी ने आरोप लगाया था कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जाता है.

Parliemant Session: राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि उन्हें संसद में बोलने नहीं दिया जाता है. उनके आरोपों के बाद अब बिजनसमैन और प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने कहा कि राहुल गांधी की बात सुने बिना स्पीकर केवल सदन को स्थगित कर रहे हैं जो कि सही नहीं है. देश की जनता हैरान है.
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, ''राहुल गांधी आम लोगों की आवाज हैं. वह किसानों, जरूरतमंद की आवाज की आवाज उठाते हैं. राहुल और प्रियंका का रिश्ता बहुत अच्छा है जिसमें भाई बहन का प्यार से अभिवादन करता है. हमने यह सीखा है कि अपने परिवार के सदस्यों, महिलाओं और आसपास के लोगों को कैसे सम्मान दिया जाता है.''
हम रिश्ते बनाने वालों में तोड़ने वालों में नहीं - वाड्रा
रॉबर्ट वाड्रा ने कहा, "हमने अपने रिश्ते बनाने में यकीन रखते हैं. हम बीजेपी की तरह नहीं है जो कि रिश्ते को तोड़ती है और स्पीकर जिस तरह राहुल गांधी को सुने बिना सदन को स्थगित कर रहे हैं वह सही नहीं हैं. देश की जनता भी हैरान है. वे ऐसी संसद चाहते हैं जो कि प्रासंगिक हो, ना कि ऐसी जिसमें आरोप लगाए जाते हों.''
#WATCH | Delhi | Businessman Robert Vadra says, "Rahul is the voice of the common people. Rahul and Priyanka share such a nice relationship, where a brother greets his sister with affection. We have been taught how to respect our family members, women and people around us. We… pic.twitter.com/x2ZpMfePuH
— ANI (@ANI) March 27, 2025
लोकसभा में क्या हुआ था?
राहुल गांधी ने आरोप लगाए थे कि जब भी सदन में खड़ा होता हूं बोलने नहीं दिया जाता. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बुधवार को लोकसभा में कहा था कि सभी सदस्यों से अपेक्षा की जाती है कि आप सदन की मर्यादा और शालीनता बनाए रखेंगे. मेरे संज्ञान में ऐसी कई घटना है. जो कि सदन की उच्च परंपरा के अनुरूप नहीं है. इस सदन में पिता-पुत्री, मां-बेटी और पति-पत्नी सदस्य रहे हैं. मेरी नेता प्रतिपक्ष से अपेक्षा है कि वह लोकसभा की प्रक्रिया 349 के तहत आचरण करेंगे.
ओम बिरला राहुल गांधी को नियमों को लेकर नसीहत दे रहे थे लेकिन जब राहुल गांधी अपनी बात कहने उठे तो सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी जिससे कांग्रेस बिफर गई.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























