BJP विधायक की दिल्ली की CM रेखा गुप्ता को चिट्ठी, 'दुकानदारों को अपना नाम लिखना चाहिए, क्योंकि...'
Delhi Name Plate Issue: बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि शिकायत आ रही थी की जब लोग दुकानों में जाते हैं, तब दूसरा नाम होता है, लेकिन अंदर जाने पर उन्हें पता चलता है कि अंदर नॉन वेज भी है.

Shopkeepers Name Plate Issue: दिल्ली में दुकानों के बाहर नेमप्लेट अनिवार्य करने की मांग बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने की है. कल (रविवार, 30 मार्च) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को चिट्ठी लिख कर जंगपुरा से बीजेपी विधायक तरविंदर मारवाह ने कहा कि दिल्ली में दुकानों के बाहर दुकानदारों को अपना नाम लिखना चाहिए, जिससे लोगों के पास सूचित विकल्प रहे.
उन्होंने कहा, ''जैसे-जैसे नवरात्रि और ईद के करीब आ रहे हैं, यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि उत्सव आपसी सम्मान और सद्भाव के साथ मनाए जाएं. मैं आपके सम्मानित कार्यालय से अनुरोध करता हूं कि वह दिल्ली भर के दुकानदारों को प्रतिष्ठानों के सामने नाम की प्लेट लगाने के लिए दिशा-निर्देश जारी करें.''
यह सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देगा- तरविंदर मारवाह
मारवाह ने कहा, ''इससे नागरिकों को पवित्र वस्तुओं की खरीद करते समय सूचित विकल्प बनाने, अपने अनुष्ठानों और विश्वासों की पवित्रता बनाए रखने की अनुमति मिलेगी. यह कदम पारदर्शिता और सांप्रदायिक सद्भाव को बढ़ावा देगा. आपका हस्तक्षेप सुचारू रूप से उत्सव मनाने और गलतफहमी को रोकने में मदद करेगा.''
मारवाह ने एबीपी न्यूज़ से क्या कहा?
अपनी चिट्ठी को लेकर एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत में तरविंदर सिंह मारवाह ने दावा किया कि उनके पास शिकायत आ रही थी की जब लोग दुकानों में जाते हैं, तब दूसरा नाम होता है, लेकिन अंदर जाने पर उन्हें पता चलता है कि अंदर नॉन वेज भी है. ऐसे में उनकी मांग है कि दुकानों के बाहर दुकानदारों का नाम लिखा होना अनिवार्य होना चाहिए .
तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा कि विधानसभा का अभी 2 दिन का सत्र बचा है, ऐसे में वो इस मुद्दे को विधानसभा के पटल पर भी उठाएंगे. साथ ही उनकी मांग है कि दुकानों के बाहर नेमप्लेट यानी दुकानदार का नाम सिर्फ नवरात्रि या फिर त्योहार के समय ही नहीं बल्कि 365 दिन होना चाहिए.
Navratri 2025: दिल्ली के झंडेवालान मंदिर में नवरात्रि की धूम, तस्वीरों में देखें भक्तों का महासमागम
Source: IOCL






















