विधानसभा में BJP विधायक तरविंदर मारवाह बोले, 'हमारे कट्टर दुश्मन रात में गौमाता की...'
Delhi Assembly Session: दिल्ली विधानसभा में पशुओं की समस्या को उठाया गया. इस समस्या पर बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता का विशेष ध्यान दिलाया.

Tarvinder Singh Marwah News: दिल्ली विधानसभा में गौ तस्करी का मुद्दा उठा तो साथ ही आवारा कुत्तों से होने वाली परेशानी पर भी बात की गई और विधानसभा स्पीकर विजेंद्र गुप्ता की मदद मांगी गई. उनसे कहा गया कि वह इस संबंध में म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के कमिश्नर को चिट्ठी लिखें.
बीजेपी विधायक तरविंदर सिंह मारवाह ने कहा, ''कई बार दिल्ली जैसे शहर में भी जो हमारे कट्टर दुश्मन हैं वे रात को गौमाता की चोरी करके ले जाते हैं. करनैल सिंह इसका आप ध्यान रखो, क्योंकि आप इस काम के एक्सपर्ट हैं. दिल्ली में पता लगा है कि कई जगहों से गौमाता को चुपचाप ट्रक से लेकर जाते हैं. आधे मिनट में लेकर चले जाते हैं. इसपर रोक लगनी चाहिए.''
Delhi: BJP MLA Tarvinder Singh Marwah says, "Even in a city like Delhi, our staunch enemies sometimes steal cows at night. Karnail Singh (BJP MLA), please take note of this—you are an expert in devotional work..."
— IANS (@ians_india) March 28, 2025
(Video Courtesy: Delhi Assembly) pic.twitter.com/0SIgpDRlJS
वहीं, आवारा कुत्तों और बंदरों के आतंक पर बात करते हुए तरविंदर सिंह ने स्पीकर विजेंद्र गुप्ता से मदद की अपील की. उन्होंने कहा कि गौमाता के मुद्दे पर तो हम सबको काम करना होगा लेकिन कुत्तों और बंदरों के विषय में आपको ही कुछ करना होगा.
आम लोगों पर हमला करते हैं कुत्ते और बंदर - तरविंदर सिंह
तरविंदर सिंह ने कहा, ''यहां पशुओं की बात आ रही है. यहां कुत्तों की समस्या बहुत बड़ी है. जहां दौरे पर जाते हैं कुत्तों की शिकायत मिलती है. हाल में पांच साल की बच्ची को काटकर घसीटकर कई मीटर तक ले गया, दिल्ली में बंदरों की भी समस्या है. जहां पर बंदर आ जाते हैं वहां पर कांटने लगते हैं. इसलिए आपको ही आगे आना पड़ेगा. आप कर्मठ और काम करने वाले व्यक्ति हैं. इस समस्या पर कोई और ध्यान नहीं देगा, आप ध्यान देंगे. आप कानून भी जानते हैं. आपके सामने कोई आधिकारी बोल नहीं सकेगा. यह कोई छोटी मोटी समस्या नहीं है.''
कुत्तों को वापस छोड़ देती है एमसीडी - तरविंदर सिंह
बीजेपी विधायक ने कहा, ''य़हां बंदरों की समस्या और कुत्तों की समस्या है. गाय माता की समस्या अलग है. गौमाता की समस्या से तो हमें निपटना पड़ेगा. एमसीडी वाले कुत्ते पकड़कर ले तो जाते हैं लेकिन फिर उन्हें छोड़ देते हैं. बंदरों को लेकर कुछ नहीं किया जाता है. आप कमिश्नर को चिट्ठी लिखें.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL
























