Delhi Election 2025: दिल्ली चुनाव को लेकर BJP निकालेगी परिवर्तन यात्रा, पार्टी के बड़े नेता होंगे शामिल
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर रविवार को हुई बैठक में प्रदेश बीजेपी (BJP) नेताओं ने आम आदमी पार्टी (AAP) के दावों का पर्दाफाश करने का फैसला लिया.

Delhi Poll 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अब भारतीय जनता पार्टी ने भी आम आदमी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. रविवार को इसको लेकर बीजेपी नेताओं की एक अहम बैठक हुई. इसमें आप के दुष्प्रचार का जवाब देने और दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बीजेपी नेताओं ने रणनीति पहलुओं पर चर्चा की.
दिल्ली बीजेपी की संगठनात्मक बैठक में प्रदेश की सभी समितियों के पदाधिकारी शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के साथ दिल्ली के सातों सांसद, विजय गोयल, अरविंदर सिंह लवली, कैलाश गहलोत व अन्य नेता मौजूद रहे. बीजेपी ने आज की बैठक में BJP ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव से पहले परिवर्तन यात्रा निकालने का फैसला लिया है. परिवर्तन यात्रा में BJP के बड़े नेता शामिल होंगे.
BJP leaders hold meeting ahead of Delhi assembly polls
— ANI Digital (@ani_digital) December 1, 2024
Read @ANI Story |https://t.co/LhYzVWSKlP#Delhi #BJP #delhiassemblyelections2025 pic.twitter.com/krIVzXco9k
बनाई ये रणनीति
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी नेताओं ने आम आदमी पार्टी के दावों का लोगों के बीच पर्दाफाश करने का फैसला लिया है. साथ ही केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में भी दिल्ली के लोगों को जानकारी देने का फैसला लिया है.
दिल्ली विधानसभा की कुल 70 सीटों के लिए फरवरी 2025 में चुनाव होना है. इस बार चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबले के संकेत हैं. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने दो दिन पहले हुई एक बैठक में फैसला लिया है कि पार्टी सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी. आम आदमी पार्टी ने भी किसी के साथ गठबंधन न करने के संकेत दिए हैं. कांग्रेस की कोशिश अपने समर्थकों को फिर से पार्टी से जोड़ने की है. अगर ऐसा हुआ तो आम आदमी पार्टी को पहली बार अन्ना आंदोलन के बाद चुनाव के दौरान डबल अटैक का सामना करना होगा.
वहीं, आम आदमी पार्टी ने 70 में से 11 उम्मीदवारों की पहली सूची हाल ही में जारी की थी. बहुत पार्टी दूसरी सूची भी जरी करेगी. बीजेपी भी 10 दिसंबर से पहले 35 से 40 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है.
'ये कैसी शिक्षा जिसमें 9वीं और 11वीं के 3 लाख बच्चे हुए फेल', विजेंद्र गुप्ता का AAP पर बड़ा आरोप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















