दिल्ली: चार्ज लेते ही एक्शन में गृह मंत्री आशीष सूद, बैठक में अधिकारियों को दिए ये अहम निर्देश
Ashish Sood Takes Charge: कार्यभार संभालने के बाद मंत्री आशीष सूद ने अहम बैठक की अध्यक्षता की. गृह विभाग की बैठक में उन्होंने कानून व्यवस्था और प्रशासनिक दक्षता पर जोर दिया.

Delhi News: दिल्ली के नए गृह मंत्री आशीष सूद ने शनिवार को कार्यभार संभाल लिया. चार्ज लेने के बाद उन्होंने पहली महत्वपूर्ण बैठक की. बैठक में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने, प्रशासनिक प्रक्रियाओं को अधिक प्रभावी बनाने और जनता की सुरक्षा को प्राथमिकता देने पर चर्चा हुई. मंत्री ने गृह विभाग के अधिकारियों को पारदर्शिता और प्रतिबद्धता के साथ काम करने की नसीहत दी.
आशीष सूद ने कहा, “हमारी प्राथमिकता दिल्ली में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने पर होगी. जनता को सुरक्षित माहौल देना सरकार की जिम्मेदारी है. सरकार जनहित से जुड़े मुद्दे पर समझौता नहीं करेगी.” उन्होंने अपराध नियंत्रण, पुलिस गश्त और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने के लिए प्रभावी कदम उठाने का निर्देश दिया. आपदा प्रबंधन, यातायात व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान देने की बात कही. गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली एक बड़ा महानगर है. दिल्ली में रोजाना लाखों लोग पढ़ाई और अन्य जरूरतों के लिए आते हैं.
आशीष सूद ने गृह मंत्री का संभाला कार्यभार
ऐसे में कानून-व्यवस्था को बनाए रखना बड़ी चुनौती होती है. उन्होंने दिल्ली को सुरक्षित शहर बनाने की बात कही. आशीष सूद ने महिलाओं और बुजुर्गों की सुरक्षा को प्राथमिकता में सबसे ऊपर बताया. उन्होंने पुलिस विभाग को सुरक्षा गश्त बढ़ाने, संवेदनशील इलाकों में सीसीटीवी कैमरों की निगरानी को और बेहतर करने के निर्देश दिए. बैठक में दिल्ली की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने पर भी चर्चा हुई. गृह मंत्री ने अधिकारियों को समस्या निवारण के लिए त्वरित कदम उठाने, जनता की शिकायतों का समाधान करने और पुलिस प्रशासन को अधिक जवाबदेह बनाए जाने का आदेश दिया.
अधिकारियों के साथ बैठक में दिए ये निर्देश
उन्होंने कहा कि अब जनता को अधिकारों के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. प्रशासन खुद जनता के बीच जाकर समस्याओं को हल करेगा. गृह मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार जनता को सुरक्षित माहौल देने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने जनता का भी कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में सहयोग मांगा. गृह मंत्री ने लोगों से संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना प्रशासन को देने की अपील की. दिल्ली को सुरक्षित, व्यवस्थित करने की दिशा में गृह विभाग की पहली महत्वपूर्ण बैठक थी.
ये भी पढ़ें-बीजेपी विधायक अरविंदर सिंह लवली को बड़ी जिम्मेदारी, बनाया गया प्रोटेम स्पीकर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















