ध्रुव राठी ने जारी की अरविंद केजरीवाल की डॉक्यूमेंट्री Unbreakable, AAP संयोजक बोले- 'देश में ऐसी साजिशों...'
Arvind Kejriwal Documentary: 'अनब्रेकेबल' डॉक्यूमेंट्री पर दिल्ली पुलिस ने प्रतिबंध लगा दिया है, लेकिन इसे ध्रुव राठी ने यूट्यूब पर जारी किया है. इस पर अब अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई है.

Arvind Kejriwal Documentary Unbreakable: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर बनी डॉक्यूमेंट्री 'अनब्रेकेबल' की स्क्रीनिंग को फिलहाल रोक दिया गया है. जब दिल्ली के पत्रकारों के लिए इस डॉक्यूमेंट्री की स्क्रीनिंग होने जा रही थी, तभी दिल्ली पुलिस ने इसे रुकवा दिया था. हवाला दिया गया था कि इसे रिलीज करने की अनुमति नहीं मिली है. इसके बाद से ही आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी नीत एनडीए की केंद्र सरकार पर हमलावर है.
अब सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ध्रुव राठी ने यूट्यूब पर अरविंद केजरीवाल की डॉक्यूमेंट्री जारी कर दी. उन्होंने एक वीडियो के जरिए पूरी डॉक्यूमेंट्री दिखाई. इस पर अब अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया आई है. आप संयोजक ने ध्रुव राठी को धन्यवाद करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट किया.
अरविंद केजरीवाल बोले- धन्यवाद ध्रुव
अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "ये फिल्म मेरे लिए बेहद भावुक है. ये हमारे पिछले दो साल के संघर्ष की कहानी है. देश में किसी और पार्टी ने ऐसी साज़िशों और पूरे सिस्टम के हमलों का सामना नहीं किया होगा. लेकिन मुश्किल वक्त ही दिखाता है कि हम असल में कौन हैं. AAP is Unbreakable."
ये फ़िल्म मेरे लिए बेहद भावुक है। ये हमारे पिछले दो साल के संघर्ष की कहानी है। देश में किसी और पार्टी ने ऐसी साज़िशों और पूरे सिस्टम के हमलों का सामना नहीं किया होगा। लेकिन मुश्किल वक्त ही दिखाता है कि हम असल में कौन हैं।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 20, 2025
AAP is “Unbreakable”
धन्यवाद ध्रुव, जब पूरा सिस्टम इसे…
अरविंद केजरीवाल ने आगे लिखा, "धन्यवाद ध्रुव, जब पूरा सिस्टम इसे रोकने की कोशिश कर रहा था तब आपने इस डॉक्यूमेंट्री को दुनिया के सामने लाने की हिम्मत दिखाई. ये फ़िल्म पहली बार हमारा पक्ष बताती है. इसे ज़रूर देखें और सबके साथ शेयर भी करें."
यह भी पढ़ें: दिल्ली के दंगल में 18 फीसदी उम्मीदवार दागी, जानें- किस पार्टी ने दिए क्रिमिनल्स को सबसे ज्यादा टिकट?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















