Arvind Kejriwal in Tihar: सीएम अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल में सुबह उठने के बाद क्या किया? जानें पूरा शेड्यूल
Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं. उन्हें सोमवार को तिहाड़ जेल में लाया गया.

Arvind Kejriwal News: दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल न्यायिक हिरासत में तिहाड़ जेल (Tihar Jail) में हैं. जेल सूत्रों ने बताया कि आज सुबह उठने के बाद उन्हें 6:40 बजे नाश्ता और चाय दिया गया.
अब दोपहर के भोजन के बाद, उन्हें दोपहर 12 बजे अपने सेल में वापस जाना होगा और दोपहर 3 बजे तक वहीं रहना होगा. सीएम केजरीवाल को जेल नंबर दो में रखा गया है.
घर का खाना खाने की अनुमति
चूंकि अरविंद केजरीवाल को डाइबिटीज है, इसलिए उन्हें कल (सोमवार) शाम घर का बना खाना और दवा लेने की अनुमति दी गई. दिल्ली के सीएम को एक आइसोलेशन रूम देते हुए तीन किताबें रखने के लिए एक टेबल और एक कुर्सी मुहैया कराई गई है.
केजरीवाल अपने खुद के बिस्तर पर सोए थे, जो जेल द्वारा उपलब्ध कराये जाने वाले नियमित बिस्तर से अलग था.
डायबिटीज को ध्यान में रखते हुए केजरीवाल को शुगर सेंसर, ग्लूकोमीटर, इसबगोल, ग्लूकोज और अचानक सुगर कम होने पर जेल सुप्रिटेडेंट को टॉफी देने को कहा गया है.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा के मद्देनजर सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. इसके अलावा सेल के बाहर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है.
15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में केजरीवाल
दिल्ली आबकारी नीति मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को गिरफ्तार किया था. इसके बाद एक अप्रैल तक केजरीवाल ईडी की रिमांड पर रहे. उन्हें सोमवार (एक अप्रैल) को कोर्ट में पेश किया गया. जहां अदालत ने 15 अप्रैल तक उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
सीएम केजरीवाल ने कोर्ट में सुनवाई के दौरान जेल में तीन किताब उपलब्ध कराए जाने की मांग की. इनमें रामायण, महाभारत और नीरजा चौधरी की हाऊ प्राइम मिनिस्टर डिसाइड शामिल है.
'BJP में शामिल हो जाओ या फिर...', आतिशी का बड़ा दावा, राघव चड्ढा और सौरभ भारद्वाज का भी किया जिक्र
Source: IOCL























