अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता की शादी आज, दूल्हा कौन हैं? जमकर नाचे पूर्व CM
Arvind Kejriwal Daughter Wedding: हर्षिता केजरीवाल ने आईआईटी से पढ़ाई की है. वो चुनाव प्रचार के दौरान भी दिख चुकी हैं. अरविंद केजरीवाल की दो संतान एक बेटा और एक बेटी हैं.

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और सुनीता केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की आज (18 अप्रैल) शादी है. हर्षिता ने आईआईटी से पढ़ाई की है. उनकी शादी संभव जैन के साथ हो रही है. संभव ने भी दिल्ली आईआईटी से हर्षिता के साथ ही पढ़ाई की है. संभव जैन और हर्षिता ने कुछ ही महीने पहले स्टार्टअप भी शुरू किया था.
बहुत कम लोग हुए कार्यक्रम में शामिल
कल 17 अप्रैल को दिल्ली के शंगरीला होटल में मेहंदी और अन्य कार्यक्रम हुए. कार्यक्रम में कुछ लिमिटेड लोग ही हुए शामिल. पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने शिरकत की. सूत्रों के मुताबिक, 20 अप्रैल को हर्षिता केजरीवाल और संभव जैन का रिसेप्शन कार्यक्रम होगा.

जमकर नाचे अरविंद केजरीवाल
केजरीवाल के दो बच्चे हैं. बेटे के नाम पुलकित केजरीवाल है. सोशल मीडिया पर अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल के डांस का वीडियो वायरल है. दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बेटी की सगाई का है.
पति पत्नी का यह जोड़ा कितना लय में है! क्या आप पहचान पा रहे हैं? यह दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी पत्नी सुनीता हैं। एक निजी आयोजन था शांगरी-ला, दिल्ली में। pic.twitter.com/hlQn9HfFoR
— डॉ रमाकान्त राय (@RamaKRoy) April 18, 2025
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL

























