BJP पर अरविंद केजरीवाल का निशाना, 'ये बौखलाहट दिखाता है...'
Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मेहराज मलिक के बयान को लेकर बीजेपी के विधायकों ने उनसे हाथापाई की. इसी को लेकर अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा.

Arvind Kejriwal News: जम्मू-कश्मीर विधानसभा में आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक मेहराज मलिक ने दावा किया कि उनके साथ बीजेपी के विधायकों ने मारपीट की. इसको लेकर आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर निशाना साधा.
उन्होंने कहा, ''बीजेपी द्वारा आम आदमी पार्टी के विधायक महराज मलिक पर हमला करना बेहद निंदनीय है. ये बीजेपी की बौखलाहट दिखाता है. महराज मालिक केवल जनता के सवाल उठा रहा था. बीजेपी जनता की आवाज को नहीं रोक सकती.''
वहीं आप के सांसद संजय सिंह ने कहा कि भाजपाई पूरे देश में गुंडागर्दी पर उतारू हैं. ये मत सोचना की मेहराज मलिक एक मात्र AAP विधायक है. BJP के गुंडों से लड़ने के लिए वो अकेला ही बहुत है.''
भाजपाई पूरे देश में गुंडागर्दी पर उतारू हैं।
— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) April 9, 2025
ये मत सोचना की @MehrajMalikAAP एक मात्र AAP विधायक है।
BJP के गुंडों से लड़ने के लिए वो अकेला ही बहुत है। https://t.co/dTbq2Tlac5
पहले पीडीपी के नेताओं से हुई झड़प
जम्मू-कश्मीर विधानसभा में बुधवार (9 अप्रैल) को मलिक, मुफ्ती मोहम्मद सईद के खिलाफ अपनी टिप्पणी को लेकर पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) कार्यकर्ताओं के साथ बहस में उलझ गए. हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने आप विधायक और पीडीपी कार्यकर्ताओं के बीच हाथापाई को टाल दिया.
इसके बाद मलिक ने विधानसभा परिसर के अंदर पीडीपी कार्यकर्ताओं को घुसने देने के लिए सुरक्षा कर्मियों पर निशाना साधा. मलिक ने सुरक्षाकर्मियों से कहा, “पुलिस अधीक्षक को मुझ पर हमला करने वाले पीडीपी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करना चाहिए.”
बीजेपी नेताओं ने की हाथापाई
उन्होंने कहा, “मैंने जो भी कहा, मैं उससे पीछे नहीं हटूंगा. वह (सईद) मेरे लिए गद्दार हैं.” इसके तुरंत बाद मलिक ने कथित तौर पर बीजेपी और उसके नेताओं के खिलाफ कुछ टिप्पणी की, जिससे मौके पर मौजूद बीजेपी विधायक आक्रोशित हो गए.
विक्रम रंधावा और युद्धवीर सेठी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायकों ने आप विधायक से हाथापाई की. इस हाथापाई के दौरान मलिक एक मेज पर गिर गए जो टूट गई. इसी दौरान मलिक के साथ झगड़े में एक बीजेपी विधायक की कमीज फट गई. इसके बाद मलिक को वांच एंड वार्ड कर्मी सदन में ले ले गए, उनके साथ नेशनल कांफ्रेंस के सदस्य भी थे..
जब उन्हें सदन में ले जाया जा रहा था, तो बीजेपी सदस्यों ने फिर से उन्हें घेरने की कोशिश की, लेकिन नेशनल कांफ्रेंस के कुछ सदस्यों के हस्तक्षेप के बाद उन्हें रोक लिया गया.
Source: IOCL






















