अरविंद केजरीवाल का CM रेखा गुप्ता पर हमला, 'ऐसा लगता है कि दिल्ली में...'
Arvind Kejriwal News: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की बीजेपी सरकार से जनता की तकलीफों पर ध्यान देने की अपील की. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता बहुत दुखी है.

दिल्ली में बाढ़ प्रभावितों के लिए बनाए गए रिलीफ कैंप में बेहतर इंतजाम न करने का आरोप लगाते हुए आम आदमी पार्टी ने रेखा गुप्ता सरकार को घेरा है. इसके साथ ही बरसात में राष्ट्रीय राजधानी में जलजमाव की स्थिति को लेकर भी AAP ने हमला बोला है. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि ऐसा लगता है कि दिल्ली में कोई सरकार ही नहीं है. दिल्ली की जनता बहुत दुखी है.
पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की बीजेपी सरकार से जनता की तकलीफों पर ध्यान देने की अपील की. उन्होंने एक्स पर लिखा, ''दिल्ली की जनता बहुत दुखी है. मैं दिल्ली सरकार से अपील करता हूं कि जनता की तकलीफों पर ध्यान दें. आतिशी जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अहम मुद्दे उठाए हैं.''
ऐसा लगता है कि दिल्ली में कोई सरकार ही नहीं है। दिल्ली की जनता बहुत दुखी है। मैं दिल्ली सरकार से अपील करता हूँ कि जनता की तकलीफों पर ध्यान दें। आतिशी जी ने अपनी प्रेस वार्ता में अहम मुद्दे उठाए हैं। https://t.co/Xe0f5m682y
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) September 7, 2025
रिलीफ कैंप में न बिजली है और न ही खाना- आतिशी
आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेस में कहा, ''दिल्ली के जिन हिस्सों में बाढ़ आई है, उनकी जिंदगी दर्दनाक हो गई है. उनके घरों में पानी भर गया है, लेकिन सरकार उन्हें कोई मदद नहीं दे पाई. आप रिलीफ कैंप में जाइए, उनका हाल देखिए. रिलीफ कैंप को लोगों के घरों से पांच-पांच किलोमीटर दूर बनाया गया है. ऐसी जगह पर बनाया गया है, जहां पर लोग जाने के लिए तैयार नहीं हैं. वहां पर पंखे नहीं हैं. कई कैंप में बिजली नहीं है, खाना नहीं है, टॉयलेट में साफ-सफाई नहीं है.''
बाढ़ और बारिश से दिल्ली के लोग बहुत परेशान- आतिशी
दिल्ली की पूर्व सीएम ने कहा, ''वहां पर कैंप में अगर जाइए तो लोग एक चीज कह रहे हैं कि कोई हमें देखने नहीं आया. अगर कोई देखने आया तो आम आदमी पार्टी का विधायक, पार्षद देखने आया. मैं सीएम रेखा गुप्ता से अपील करना चाहूंगी कि बाढ़ और बारिश से लोग बहुत परेशान हैं. रिलीफ कैंप में लोग बहुत परेशान हैं. आप अपने विधायकों, अफसरों को कहें कि कम से कम एक बार रिलीफ कैंप में लोगों की स्थिति को देखकर तो आएं. उनको खाने, पीने का पानी और टॉयलेट का सही इंतजाम हो.''
'दिल्ली के लोगों को परेशानी से बचाने के लिए आपने क्या किया'
उन्होंने ये भी कहा, ''जिस दिन भी बारिश आई है दिल्ली झील में बदल गई है. आप दिल्ली के किसी भी हिस्से में जाइए, चाहे शालीमार बाग हो, रजौरी गार्डन हो, तिलकनगर हो चाहे पटपड़गंज हो, तुगलकाबाद हो, ग्रेटर कैलाश हो, चाहे पूरा कनॉट प्लेस हो, हर जगह पर पानी-पानी हो गया है. आज मैं दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से पूछना चाहता हूं कि यहां के लोग इतने परेशान हैं, उनको इस परेशानी से बचाने के लिए आपने क्या किया?
मानसून की तैयारी के लिए आपने क्या किया- आतिशी
आतिशी ने दिल्ली सरकार से सवाल उठाते हुए कहा, ''मानसून की तैयारी के लिए आपने क्या किया? जब आम आदमी पार्टी की सरकार थी तो मानसून की तैयारी तीन महीने पहले शुरू हो जाती थी. पहली बरसात से तीन महीने पहले दिल्ली के सभी विभागों जिसमें पीडब्ल्यूडी, एमसीडी, डीडीए को बुलाकर तैयारी की जाती थी.''
जलभराव रोकना है तो पहले से तैयारी करनी पड़ेगी- आतिशी
AAP नेता ने ये भी कहा, ''मैं जानती हूं कि दिल्ली में जलभराव रोकना आसान काम नहीं है. दिल्ली में इतने लोग रहते हैं, इतनी कॉलोनी हैं, अगर हमें दिल्ली में जलभराव को रोकना है तो पहले से तैयारी करनी पड़ेगी. 'आप' की सरकार में बरसात आने से तीन महीने पहले से हर विभाग के अफसर ग्राउंड पर होते थे. विधायक भी जाकर चेक कर रहे होते थे कि नालों की डिसिल्टिंग हुई कि नहीं हुई.''
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























