विपक्षी सांसदों के साथ मार्च में शामिल हुई AAP, संजय सिंह बोले- 'राहुल गांधी ने जो...'
आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह चुनाव आयोग के खिलाफ विपक्षी दलों के मार्च में शामिल हुए. उनके हाथों में SIR पर चुप्पी क्यों की तख्ती थी. उन्होंने एसआईआर वापस लो के नारे लगाए.

चुनाव में गड़बड़ी के आरोपों के साथ विपक्षी दलों का हमला जारी है. सोमवार (11 अगस्त) को विपक्षी दलों ने दिल्ली में संसद से चुनाव आयोग के दफ्तर तक मार्च निकालने की कोशिश की. हालांकि पुलिस ने राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, संजय राउत, अखिलेश यादव और मनोज झा समेत अन्य सांसदों को हिरासत में ले लिया. इस मार्च में आम आदमी पार्टी (आप) के सांसद संजय सिंह भी शामिल हुए. उनके हाथों में SIR पर चुप्पी क्यों की तख्ती थी.
उन्होंने एसआईआर वापस लो के नारे लगाए. बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) शुरू किया.
संजय सिंह ने क्या कहा?
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, ''ये साबित हो गया है कि देश के प्रधानमंत्री अवैध तरीके से चुने गए हैं. हथकंडों को अपनाकर, चुनाव आयोग का गलत इस्तेमाल करके देश के प्रधानमंत्री बने हैं. ये सरकार अवैध सरकार है. महाराष्ट्र, दिल्ली, हरियाणा में भी गड़बड़ी हुई. बिहार में एसआईआर के नाम पर गड़बड़ी हो रही है.''
उन्होंने कहा, ''चुनाव आयोग वोट काटने पर नहीं बता रहा है कि क्यों काटा गया. मेरे ख्याल से लोकतंत्र का मतलब नहीं बचा है. पार्टियां संगठन बना रही है, मेहनत कर रही है, लेकिन वो लोग चुनाव आयोग को सेट किए हुए हैं, तो चुनाव का क्या मतलब है.''
राहुल गांधी के आरोपों पर क्या कहा?
संजय सिंह ने कहा, ''राहुल गांधी ने जो आरोप लगाए हैं, उन्होंने सबूत दिया है. आप ने तो दिल्ली में सबूत दिया था. चुनाव आयोग गड़बड़ी में शामिल है.''
दरअसल, राहुल गांधी ने पिछले दिनों कर्नाटक की एक सीट का उदाहरण देते हुए कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि हजारों की संख्या में फर्जी वोट जोड़े गए और लाखों की संख्या में वैध वोट्स काटे गए.
वोट चोरी बंद करो‼️
— AAP (@AamAadmiParty) August 11, 2025
आज पूरे देश में BJP और चुनाव आयोग द्वारा ‘Vote Chori’ को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसदों ने विपक्ष की दूसरी सभी पार्टियों के सांसदों के साथ संसद से चुनाव आयोग तक मार्च कर जोरदार विरोध दर्ज कराया। pic.twitter.com/epSUVhI6Hb
चुनाव आयोग इन आरोपों को खारिज किया है और हलफनामा देकर अपनी बात कहने के लिए नोटिस दिया है. वहीं राहुल गांधी ने इससे साफ-साफ इनकार कर दिया. इस बीच विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग के खिलाफ दिल्ली में मार्च निकाले.
Source: IOCL























