इस पार्टी की दो राज्यों में सरकार, लेकिन लोकसभा में नहीं है एक भी सांसद, अब राज्यसभा में दिखेगा जलवा!
देश में एक ऐसी पार्टी है जिसकी दो राज्यों में जबरदस्त बहुमत के साथ सत्ता में है. वहीं राज्यसभा में भी कुछ दिनों के बाद उसके सांसदों का जलवा दिखेगा लेकिन पार्टी के पास अब लोकसभा में कोई सदस्य नहीं है.

आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने पंजाब (Punjab) विधानसभा चुनाव में दमदार जीत दर्ज कर सरकार बनाई है. इसके बाद अब आप की दिल्ली (Delhi) और पंजाब दो राज्यों में सरकार हो गई है. वहीं आप के पास राज्यसभा (Rajya Sabha) में वर्तमान में तीन सांसद हैं, लेकिन 31 मार्च के बाद उसके सांसदों की संख्या आठ हो जाएगी. हालांकि अब पार्टी के पास लोकसभा (Lok Sabha) में कोई सदस्य नहीं है.
कहां से सांसद थे भगवंत मान
आम आदमी पार्टी एक ऐसी अनोखी पार्टी है जिसके पास दो राज्यों में सरकार है. लेकिन पार्टी के पास लोकसभा में कोई सांसद नहीं है. आप पार्टी दिल्ली में सात सालों से सरकार में है. वहीं पंजाब में भी पार्टी के जबरदस्त जीत मिली है. पार्टी ने वहां 117 विधानसभा सीटों में से 92 पर जीत दर्ज की. जिसके बाद पार्टी ने भगवंत मान को पंजाब में सीएम बनाया. जो पहले से राज्य में पार्टी का चेहरा थे. लेकिन उन्हें सीएम बनते ही लोकसभा से इस्तीफा देना पड़ा. वो लोकसभा में आप के एक मात्र सांसद थे. ऐसे में अब आप का लोकसभा में कोई सदस्य नहीं बचा है. भगवंत मान पंजाब की संगरूर लोकसभा सीट से सासंद थे.
कितने हैं राज्यसभा सदस्य
लेकिन दूसरे ओर उच्च सदन कहे जाने वाले राज्यसभा में पार्टी को दो राज्यों में सरकार होने का फायदा मिलेगा. आप की दिल्ली में सरकार होने के कारण पहले ही राज्यसभा में तीन सदस्य थे. वहीं आठ अप्रैल को पंजाब में की पांच राज्यसभा सीट खाली हो रही है. जिसके पार्टी ने पांच उम्मीदवारों का एलान भी कर दिया है. पार्टी ने क्रिकेटर हरभजन सिंह, पार्टी के विधायक राघव चड्ढा, प्रोफेसर संदीप पाठक, शिक्षाविद् अशोक कुमार मित्तल और व्यवसायी संजीव अरोड़ा को उम्मीदवार बनाया है. 31 मार्च को इन पांच सीटों के लिए वोटिंग होनी है. हालांकि पार्टी के पास प्रयाप्त संख्या में विधायक होने के कारण पांचों का राज्यसभा जाना तय माना जा रहा है. ऐसे में अब आम आदमी पार्टी के पास उच्च सदन में कुल आठ सदस्य हो जाएंगे.
ये भी पढ़ें-
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















