Delhi Electricity Subsidy: फ्री बिजली सब्सिडी बंद करने पर भड़के दिल्ली के एलजी, बोले- 'नौटंकी कर रही AAP'
Delhi Electricity Subsidy News: आतिशी ने कहा था कि एलजी साहब के ऑफिस में मैसेज भेजा कि सिर्फ 5 मिनट का समय चाहिए. 46 लाख परिवारों को मिल रही बिजली सब्सिडी का मुद्दा है लेकिन कोई रिस्पांस नहीं आया.

Delhi Electricity Bill Subsidy: दिल्ली के उपराज्यपाल और अरविंद केजरीवाल सरकार (Arvind Kejriwal Government) के बीच बिजली सब्सिडी को लेकर एक बार फिर से तकरार बढ़ गई है. ऊर्जा मंत्री आतिशी (Atishi) ने कहा है कि दिल्ली के 46 लाख परिवारों को शनिवार से बिजली बिल पर सब्सिडी नहीं मिलेगी. बिजली सब्सिडी का बजट विधानसभा से पास हुआ लेकिन कैबिनेट फैसले की फाइल एलजी ने रोक दी है. इस पर दिल्ली एलजी ऑफिस (LG Office) की ओर से भी जवाब आ गया है. एलजी हाउस के अधिकारी ने कहा है कि ऊर्जा मंत्री को सलाह दी जाती है कि एलजी के खिलाफ अनावश्यक राजनीति और निराधार झूठे आरोपों से बचें.
अधिकारी ने कहा, "ऊर्जा मंत्री को झूठे बयानों से लोगों को गुमराह करना बंद करना चाहिए. उन्हें और मुख्यमंत्री को दिल्ली की जनता को जवाब देना चाहिए कि इस संबंध में फैसला 4 अप्रैल तक लंबित क्यों रखा गया जबकि समय सीमा 15 अप्रैल थी? एलजी को 11 अप्रैल को ही क्यों भेजी गई फाइल? 13 अप्रैल को चिट्ठी लिखकर और शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नौटंकी की क्या जरूरत है?"
आतिशी ने क्या आरोप लगाया?
इससे पहले आतिशी ने कहा था कि शुक्रवार से दिल्ली के लोगों को दी जाने वाली सब्सिडी वाली बिजली बंद कर दी जाएगी. यानी शनिवार से सब्सिडी वाले बिल नहीं दिए जाएंगे. यह सब्सिडी बंद कर दी गई है, क्योंकि आप सरकार ने आने वाले साल के लिए सब्सिडी जारी रखने का फैसला लिया है लेकिन वह फाइल दिल्ली एलजी के पास है और जब तक फाइल वापस नहीं आती है, तब तक आप सरकार सब्सिडी वाला बिल जारी नहीं कर सकती है.
'सोमवार से आने वाले बिजली बिल में सब्सिडी नहीं होगी'
आतिशी ने कहा, "मैंने कल एलजी साहब के ऑफिस में मैसेज भेजा कि सिर्फ 5 मिनट का समय चाहिए. 46 लाख परिवारों को मिल रही बिजली सब्सिडी का मुद्दा है. कोई रिस्पांस नहीं आया. मीडिया के माध्यम से एलजी साहब से अनुरोध, फाइल क्लियर करें, नहीं तो सोमवार से आने वाले बिजली बिल में सब्सिडी नहीं होगी."
ये भी पढ़ें- Delhi: 'केजरीवाल, मनीष, सत्येंद्र को जहर की पुड़िया दे दो', ED की जांच पर भड़के AAP सांसद संजय सिंह
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















