Chhattisgarh: पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के रिश्तेदार के घर चोरी, सोने-चांदी समेत लाखों का सामान ले उड़े चोर
Durg News: पद्मनाभपुर थाना पुलिस सहित साइबर टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में चोरों ने एक बड़ी चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. चोरों ने एक बड़े कॉन्ट्रैक्टर के घर को निशाना बनाया है. इन चोरों ने घर से सोने - चांदी के जेवरात और नगदी सहित लगभग 60 लाख के सामानों पर हाथ साफ कर दिया है. जिस घर में इस चोरों ने वारदात को अंजाम दिया. उस घर के लोग शादी समारोह में बाहर गए हुए थे. घटना की जानकारी लगते ही दुर्ग जिले के एसपी सहित तमाम अधिकारी मामले की जांच में जुट गए.
पूर्व मंत्री के घर शादी में गया था राठी परिवार
पद्मनाभपुर थाना पुलिस सहित साइबर टीम मामले की जांच में जुटी हुई है. पुलिस आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. पंकज राठी रोड कॉन्ट्रैक्टर हैं. उनके साले की शादी पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की बेटी के साथ 6 फरवरी को संपन्न हुई है. परिवार 5 फरवरी को दुर्ग से रायपुर के लिए निकला था. उन्हें वहां से मंगलवार सुबह को कॉल आया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है. जब वे घर पहुंचे तो सभी अलमारियां टूटी हुई थीं और सामान बिखरा हुआ पड़ा था.
एसपी समेत आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे
घटना की जानकारी लगते ही दुर्ग एसपी समेत साइबर के टीम और पुलिस के आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया है. साथ ही घर या आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस खंगाल रही है. अब तक जांच में यह बात सामने आई है कि कुछ संदिग्ध लोग घटना के समय आसपास दिखाई दिए हैं. पुलिस उन्हीं के आधार पर उनकी तलाश कर रही है.
लगभग 60 लाख की हुई चोरी
दुर्गेश सीएसपी व आईपीएस वैभव बंकर ने बताया कि चोरी की घटना की जानकारी मिलते ही दुर्ग एसपी समेत तमाम अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. और मामले की जांच में जुट गए हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सोने - चांदी के जेवरात समेत लाखों के नगदी की चोरी हुई है. चोरी किए गए सोने-चांदी के जेवरात और नकदी मिलाकर लगभग 50 से 60 लाख की चोरी हुई है. पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में सात संदिग्ध नजर आए हैं. जिनकी शिनाख्त पुलिस कर रही है. पुलिस को उम्मीद है कि बहुत जल्द चोर पुलिस के गिरफ्त में होंगे.
यह भी पढ़ें:
Bastar News: बस्तर के हजारों किसान नहीं बेच पाए अपना धान, बिचौलियों पर लगाया ये बड़ा आरोप
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























