Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में सड़क निर्माण कार्य के दौरान करंट लगने से तीन मजदूरों की मौत, दो झुलसे
Chhattisgarh Latest News: यह घटना शनिवार शाम को खमरिया गांव में घटी. करंट की चपेट में आने से तीन मजदूरों की मौत हो गई.

Laborers Died In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में सड़क निर्माण कार्य में लगी एक कंक्रीट मिश्रण मशीन के बिजली के तार के संपर्क में आने से उसमें करंट आ गया जिसकी चपेट में आ कर तीन मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य झुलस गए. पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना शनिवार शाम को खमरिया गांव में हुई जब ये मजदूर काम खत्म करने के बाद मिश्रण मशीन को कहीं और ले जा रहे थे.
तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया
उन्होंने बताया, ‘‘मशीन से, बिजली का एक हाईटेंशन तार छू गया जिससे उसमें करंट आ गया. इस घटना में पांच मजदूर बुरी तरह झुलस गए. स्थानीय लोग उन्हें पास के अस्पताल ले गए जहां तीन मजदूरों को मृत घोषित कर दिया गया और दो का इलाज हो रहा है.’’ अधिकारी के अनुसार, यह सड़क निर्माण कार्य खमरिया गांव में ग्राम पंचायत द्वारा किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है तथा आगे की जांच की जा रही है. सक्ती को जांजगीर-चांपा से अलग कर पिछले साल नया जिला बनाया गया था.
बीते दिनों छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक बड़ा हादसा हुआ था. ईट-भट्ठे की आग और धुएं में झुलसकर 5 मजदूरों की मौत हो गई थी. ये घटना कुंज बिहारी गढफुझर बसना के ईट भट्ठे की है. शुरुआती जानकारी के अनुसार ईट पकाने के लिए लगाये गये आग के धुंए से दम घुटने के कारण 5 मजदूरों की मौत हुई थी और एक मजदूर घायल हो गया था जिसके इलाज के लिए बसना के सरकारी अस्पताल मे भर्ती किया गया.
इसे भी पढ़ें:
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















