Delhi Exit Poll Result: एग्जिट पोल पर कांग्रेस नेता टी एस सिंह देव का बड़ा बयान, 'ये सिर्फ...'
Delhi Exit Poll Result 2025: कांग्रेस नेताओं का दावा था कि दिल्ली में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी, जबकि ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में कांग्रेस एक या दो सीट जीतती दिख रही है.

Delhi Chunav Exit Poll Result 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बुधवार (5 फरवरी) को 70 सीटों पर वोटिंग खत्म होने के बाद एग्जिट पोल के रुझान सामने आए. इसमें अधिकतर एग्जिट पोल अनुमानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है. साथ ही कांग्रेस को शून्य या फिर एक-दो सीट मिलने का अनुमान है. इस बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी.एस. सिंह देव ने कहा है कि वह एग्जिट पोल को ज्यादा महत्व नहीं देते हैं.
टी.एस. सिंह देव ने गुरुवार (6 फरवरी) को कहा, "8 फरवरी का इंतजार करना चाहिए. नतीजे जो भी हों, मैं इन सर्वे को ज्यादा महत्व नहीं देता. यह सिर्फ एक खेल है. जब तक गिनती पूरी नहीं हो जाती, यह एक खेल और मनोरंजन का साधन बना हुआ है.
'सबका अलग-अलग होता है रुझान'
उन्होंने कहा, "कई बार हमने देखा है कि एक अनुमान लगाने का प्रयास होता है. 10 सर्वे एजेंसी हैं, सबका अलग-अलग रुझान होता है. इन रुझानों पर लोग बहस भी करते हैं. अच्छी बात है. 8 फरवरी को परिणाम आएंगे, तब देखा जाएगा."
एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं- कांग्रेस
वहीं, एग्जिट पोल के रुझानों पर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, "एग्जिट पोल पर विश्वास नहीं किया जा सकता. हम इतनी सीटें जीत रहे हैं कि दिल्ली में सरकार बना सकें."
उन्होंने कहा, "हरियाणा चुनाव के बाद भी एग्जिट पोल में जो दिखाया गया, चुनाव परिणाम उससे अलग आया. ऐसे में एग्जिट पोल के रुझानों पर पूरा भरोसा नहीं किया जा सकता. एग्जिट पोल के हिसाब से कांग्रेस की कुछ सीटें बढ़ रही हैं, लेकिन हमारे हिसाब से कांग्रेस की इतनी सीटें बढ़ रही हैं कि हम सरकार बना सकें."
बता दें कि चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस नेताओं का दावा था कि दिल्ली में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी, जबकि ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक दिल्ली में कांग्रेस एक या दो सीट जीतती दिख रही है.
ये भी पढ़ें
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL





















