Lok Sabha Elections: छत्तीसगढ़ में इन्हें दे टिकट दे सकती है कांग्रेस, भूपेश बघेल को यहां से मिलेगा मौका
Chhattisgarh Congress Probable Candidates List 2024: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस लोकसभा चुनाव में किन्हें मैदान में उतारेगी? इसको लेकर चर्चा जारी है और साथ ही संभावितों के नाम भी सामने आए हैं.

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस पूर्व सीएम भूपेश बघेल को लोकसभा चुनाव में उतार सकती है. सूत्रों के मुताबिक भूपेश बघेल राजनांदगांव से चुनाव लड़ सकते हैं जबकि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज को एकबार फिर बस्तर से मौका मिल सकता है. नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में बघेल जहां अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे थे तो वहीं दीपक बैज को हार का सामना करना पड़ा था.
ये नाम भी शामिल
छत्तीसगढ़ में दो और नामों की चर्चा हो रही है. उनमें से एक पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू और कोरबा की मौजूदा सांसद ज्योत्सना महंत हैं. सीएम बघेल छत्तीसगढ़ की पाटन विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह 2018 से 2023 तक छत्तीसगढ़ के सीएम रहे हैं.
भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस भले ही विधानसभा चुनाव हार गई हो लेकिन पार्टी का उनपर भरोसा कायम है इसलिए उन्हें राजनांदगांव सीट से चुनाव लड़ाने की तैयारी चल रही है. अगर बघेल राजनांदगांव से ही चुनाव लड़ते हैं तो उनका मुकाबला बीजेपी के संतोष पांडे से होगा.
विधानसभा चुनाव हार गए थे दीपक बैज
वहीं, दीपक बैज की बात करें तो वह पीसीसी चीफ हैं. कांग्रेस ने पिछले साल विधानसभा चुनाव में दीपक बैज को भी मौका दिया था. उन्हें चित्रकोट सीट से चुनावी मैदानी में उतारा गया था. हालांकि वह बीजेपी के विनायक गोयल से चुनाव हार गए थे. विनायक गोयल ने उन्हें आठ हजार से अधिक वोटों से हराया था.
ज्योत्सना चरणदास महंत 2019 में कोरबा सीट से चुनाव जीती थीं. वह पूर्व केंद्रीय मंत्री चरणदास महंत की पत्नी हैं. चरणदास महंत फिलहाल छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं.
बीजेपी सभी सीटों पर उतार चुकी है उम्मीदवार
ताम्रध्वज साहू, बघेल सरकार में गृह मंत्री रहे हैं. हालांकि 2023 के विधानसभा चुनाव में वह दुर्ग ग्रामीण सीट से चुनाव हार गए थे. उन्हें बीजेपी के ललित चंद्राकर ने 16642 वोटों से हराया था. उधर, कांग्रेस में अभी उम्मीदवारों के नाम पर मंथन चल रहा है और फाइनल तस्वीर नहीं आई है. वहीं, सत्तारूढ़ बीजेपी ने सभी 11 सीटों पर उम्मीदवार उतार दिए हैं.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में PDS सिस्टम का बुरा हाल, फ्री चावल पाने के लिए जान जोखिम में डाल रहे लोग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























