बीजापुर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, कुख्यात और 45 लाख का इनामी नक्सली भास्कर मारा गया
Bijapur Encounter: बीजापुर में नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों ने 45 लाख के इनामी नक्सली भास्कर का शव बरामद किया. मुठभेड़ स्थल से हथियार बरामद किए गए हैं.

Encounter In Bijapur: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के नेशनल पार्क इलाके में जारी नक्सल विरोधी अभियान में सुरक्षा बलों ने नक्सली भास्कर का शव बरामद किया है. भास्कर की गिरफ्तारी पर 45 लाख रुपये का इनाम था. IG बस्तर ने बताया कि मुठभेड़ स्थल से AK-47 राइफिल के अलावा अन्य विस्फोटक, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किए गए हैं.
वहीं दूसरी ओर आज छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय ने नई दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राज्य में एंटी नक्सल ऑपरेशन की सफलता से संबंधित जानकारी दी है और उन्हें सुरक्षाबलों के अभियानों की जानकारी दी है.
मारे गए नक्सली की पहचान तेलंगाना राज्य समिति का सदस्य भास्कर उर्फ मइलारापु अडेल्लू के रूप में किया गया है. भास्कर तेलंगाना के आदिलाबाद जिले का निवासी था. सीपीआई (माओवादी) संगठन की तेलंगाना राज्य समिति के मंचेरियल कोमरम भीम (MKB) का सचिव भी था. गुरुवार को भी नक्सल विरोधी अभियान के दौरान माओवादी संगठन के सेंट्रल कमेटी सदस्य गौतम उर्फ सुधाकर का भी शव AK-47 राइफल के साथ बरामद किया गया था.
Chhattisgarh | As part of the ongoing anti-Naxal operation in the National Park area of Bijapur district, security forces have recovered the dead body of naxal Bhaskar, who carried a bounty of Rs 45 lakhs on his arrest. An AK-47 rifle along with other explosives, weapons, and… pic.twitter.com/FFddH65zkY
— ANI (@ANI) June 6, 2025
दो राज्यों के घोषित किया था इनाम
इधर तेलंगाना स्टेट कमेटी का स्पेशल कमेटी सदस्य भास्कर माओवादी संगठन में तेलंगाना स्टेट कमेटी का स्पेशल कमेटी सदस्य (SZC) था. इस पर छत्तीसगढ़ पुलिस ने 25 लाख और तेलंगाना पुलिस ने 20 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था.
दोनों राज्यों को मिलाकर कुल 45 लाख रुपये का इनामी नक्सली था. इधर मुठभेड़ स्थल से भागे हुए अन्य माओवादी कैडरों की तलाश के लिए इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है. ऑपरेशन खत्म होने के बाद अन्य माओवादी कैडरों की हताहतों और बरामदगी से संबंधित पूरी जानकारी बीजापुर पुलिस द्वारा दी जाने की बात कही गयी है.
भास्कर बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में हुए तीन दर्जन से अधिक नक्सली वारदातों में शामिल रहा है, जिसमें मुख्य रूप से ताड़मेटलाकांड, झीरमकांड, टेकलगुडेम,मिनपा कसालपाड़, बुर्कापाल , टाहकावाड़ा और रानी बोदली कांड शामिल है. साथ ही कई निर्दोष आदिवासियों के हत्या में भी शामिल रहा है.
बीते चार महीनों में तीन सेंट्रल कमेटी के सदस्य मुठभेड़ में हुए ढेर
बस्तर के डीआईजी कमलोचन कश्यप के मुताबिक बस्तर में माओवादी संगठन की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. बस्तर में तैनात कोबरा, एसटीएफ और दीआरजी के जवान लगातार अबूझमाड़ और नेशनल पार्क एरिया की खाक छान रहे हैं. खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक बड़े नक्सली कैडर इन इलाकों में पिछले कुछ समय से डेरा डाले हुए हैं, जिसके चलते इन इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें: दिल्ली में अमित शाह से मिले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, जानें क्या हुई बात?
Source: IOCL






















