Chhattisgarh Election Result: छत्तीसगढ़ में अब तक के रुझानों में कौन आगे-कौन पीछे, किसने मारी बाजी? पढ़ें लिस्ट
Chhattisgarh Election Result Assembly Election Results 2023: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के तहत वोटों की गिनती रविवार सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. धीरे-धीरे विजेताओं के नाम सामने आ रहे हैं.

Chhattisgaqrh Elections: छत्तीसगढ़ में मतगणना का रुझान तेजी से अब नतीजों की तरफ बढ़ रहा है. वहीं, इस बीच कुछ महत्वपूर्ण सीटों के रुझान बेहद दिलचस्प नजर आ रहे हैं जिनमें सीएम, पूर्व सीएम, डिप्टी सीएम की सीटों पर मुकाबला रोचक दिख रहा है. सीएम भूपेश बघेल अपनी पाटन सीट से आगे चल रहे हैं. वह बीजेपी के विजय बघेल से 13989 से आगे चल रहे हैं.
उधर, 2018 के चुनाव हारने वाले और इस बार के चुनाव में बीजेपी द्वारा फिर से नामांकित किए गए पूर्व मंत्री अपनी-अपनी सीटों पर आगे चल रहे हैं. इनमें भैयालाल राजवाड़े (बैकुंठपुर), अमर अग्रवाल (बिलासपुर), राजेश मूणत (रायपुर शहर पश्चिम), केदार कश्यप (नारायणपुर) और दयालदास बघेल (नवागढ़) राज्य की पिछली सरकार में मंत्री थे. वे 2018 का विधानसभा चुनाव हार गए थे, लेकिन इस बार अपने प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ बढ़त बनाए हुए हैं. वहीं, पूर्व सीएम रमन सिंह राजनांदगांव से आगे चल रहे हैं.
डिप्टी सीएम, गृह मंत्री चल रहे पीछे
सरगुजा संभाग की अंबिकापुर सीट पर मुकाबला रोचक होता जा रहा है क्योंकि 16वें राउंड में डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव पीछे चल रहे हैं. यहां उनके प्रतिद्वंद्वी बीजेपी के राजेश अग्रवाल 5823 वोटों से आगे हैं. वहीं, गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू भी दुर्ग से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के ललित चंद्राकर को नौवे राउंड में 48015 वोट मिले हैं जबकि साहू को 36290 वोट मिले हैं.
रायपुर की सातों सीटों पर खिल सकता है कमल
उधर, रायपुर जिले की सीत सीटों पर बीजेपी निर्णायक बढ़त बनाए हुए हैं. यहां की एक सीट पर विधायक बृजमोहन अग्रवाल 35 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.उधर, सरगुजा की सामरी सीट पर 16वें राउंड की गणना में बीजेपी की उद्वेश्वरी पैंकरा आगे चल रहे हैं. रामानुजगंज में बीजेपी के प्रत्याशी रामविचार नेताम 19 वें राउंड की गणना के बाद 29625 मतो से आगे चल रहे हैं.
नक्सल प्रभावित सुकमा की इस सीट से जीते कवासी लखमा
नक्सल प्रभावित सुकमा के कोंटा विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कवासी लखमा ने जीत दर्ज की है. उन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी को हराया है. कवासी को 1981 वोटों से जीत मिली है. वह लगातार छठी बार विधायक निर्वाचित हुए हैं.
ये भी पढ़ें- Chhattisgarh Election Results: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की उम्मीद खत्म? 9 मंत्री चल रहे पीछे, इन सीटों पर हालत खराब
Source: IOCL





















