Chhattisgarh: सीएम बघेल ने सुनी गरीब पिता की गुहार, 4 महीने के बच्चे के इलाज के लिए लिया यह बड़ा फैसला
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर आए मदद की मांग पर तुरंत रिप्लाई किया और 4 महीने के बच्चे के इलाज का पूरा खर्चा उठाने का निर्णय लिया.

Raipur News: सोशल मीडिया लोगों को एक दूसरे से जोड़ने में बहुत मददगार है. इन दिनों ट्विटर का बोल बाला है. इसे लोगों ने भी समझ लिया है. इसी बीच छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्विटर पर आए मदद की मांग पर तुरंत रिप्लाई किया. उन्होंने एक गरीब पिता की गुहार सुनते हुए उसके बेटे के इलाज कराने का फैसला किया है. दिल बीमारी से जूझ रहे 4 महीने के सिद्धार्थ को बेहतर इलाज के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अधिकारियों को तत्काल आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं.
सिद्धार्थ के ऑपरेशन का खर्चा उठाएगी सरकार
दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्विटर अकाउंट पर सिद्धार्थ के पिता रतनलाल यादव ने लिखा कि सर मेरा बच्चा महज चार महीने का है और दिल की बीमारी से पीड़ित है. बच्चे की सर्जरी हैदराबाद में होगी. मैं बहुत ही गरीब परिवार से हूं. सर कृपा कर मेरी मदद करें. मुख्यमंत्री के ट्वीटर अकाउंट पर जैसे ही यह सूचना मिली मुख्यमंत्री ने सिद्धार्थ के पिता को तुरंत ट्विटर पर जवाब दिया कि बच्चे के इलाज की जिम्मेदारी अब छत्तीसगढ़ सरकार की है. आप निश्चित रहें. वर्तमान और भविष्य दोनों सुरक्षित हो इसके लिए हम सब प्रतिबद्ध है.

रतनलाल रोजी मजदूरी करते है
रतनलाल यादव बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के गबोद गांव के रहने वाले है. रतनलाल के बेटे सिद्धार्थ को दिल की बीमारी की वजह से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इससे पहले रतनलाल ने अपने बेटे के इलाज के लिए रायपुर के श्री सत्य सांई हॉस्पीटल भी ले जा चुके हैं. वहां के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने सिद्धार्थ के चेकअप के बाद दिल के ऑपरेशन के लिए हैदराबाद जाने का सलाह दी है. लेकिन रतनलाल यादव की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है वह रोजी-मजदूरी कर अपने परिवार का पालन करते हैं.
मुख्यमंत्री परिवार के मुखिया की तरह मदद करते है
बेटे के इलाज के लिए बेबस रतनलाल ने अंत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के ट्विटर अकाउंट पर अपनी बेटे की गंभीर स्थिति और आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए मदद का आग्रह किया. जिसपर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तुरंत जवाब दिया और सिद्धार्थ का इलाज सरकारी खर्चे में करने की बता कही है.वहीं अब रतनलाल यादव ने मुख्यमंत्री के पहल पर कहा कि मुख्यमंत्री जी ने एक परिवार की मुखिया की तरह आगे बढ़कर मदद का भरोसा दिलाया है. उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री का अपने और अपने परिवार की ओर से आभार जताया है.
ट्विटर पर एक्टिव मुख्यमंत्री भूपेश बघेल
सीएम भूपेश बघेल ट्विटर पर सक्रिय रहते हैं. मिली जानकारी के मुताबिक खाली टाइम में मुख्यमंत्री ट्विटर चेक करते हैं. इससे पहले भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कई बार ट्विटर में मिली मदद की मांग को पूरा किया है. एक बार तो उन्होंने स्कूली बच्चों को रिप्लाई दिया था. जिसमें एक बच्चा कोरोना काल में ऑनलाइन परीक्षा की मांग कर रहा था जिसपर मुख्यमंत्री ने हामी भरी और परीक्षा ऑनलाइन करवाने के निर्देश.
यह भी पढ़ें:
Balod News: बालोद में सर्व आदिवासी समाज का जेल भरो आंदोलन, बाबा बालक नाथ की गिरफ्तारी की मांग
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























