छत्तीसगढ़ विधानसभा मानसून सत्र को लेकर कांग्रेस-BJP ने कसी कमर, किन मुद्दों पर होगा घमासान?
Chhattisgarh Monsoon Session 2025: छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू हो रहा है. इससे पहले कांग्रेस और बीजेपी विधायक दल की बैठकें होंगी.

छत्तीसगढ़ विधानसभा का मानसून सत्र 14 जुलाई से शुरू हो रहा है, लेकिन इससे एक दिन पहले 13 जुलाई को कांग्रेस और बीजेपी दोनों के विधायक दलों की महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही हैं. कांग्रेस की बैठक राजीव भवन में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की अध्यक्षता में होगी, जबकि बीजेपी विधायक दल की बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के सरकारी आवास पर शाम 7:30 बजे बुलाई गई है.
इस सत्र में कांग्रेस बिजली दरों में बढ़ोतरी, डीएपी खाद की उपलब्धता और जंगलों की कटाई जैसे मुद्दे जोरशोर से उठने की तैयारी कर रही है. राज्य सरकार ने हाल ही में बिजली दरों में 20 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी की है, जिसे लेकर कांग्रेस आक्रामक रुख अपना रही है. वहीं, किसानों को खाद न मिलने का मामला भी कांग्रेस लगातार उठा रही है, हालांकि सरकार का दावा है कि प्रदेश में डीएपी खाद की सप्लाई पर्याप्त है. विधानसभा में जंगल कटाई के मुद्दे पर भी बहस की उम्मीद है, खासकर उन इलाकों में जहां इस पर विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं.
बीजेपी सदन में उठाएगी शराब घोटाले का मुद्दा
वहीं बीजेपी शराब घोटाले को लेकर कांग्रेस को घेरने की तैयारी में है. इस मामले में आबकारी विभाग के 20 से अधिक अधिकारियों को निलंबित किया गया है, जिन पर कांग्रेस सरकार के दौरान इस घोटाले में शामिल होने का आरोप है. इस मुद्दे को लेकर विधानसभा में हंगामे के आसार हैं.
मैनपाट में हुई बीजेपी ने विपक्ष को घेरने की बनाई है रणनीति
इससे पहले 7 से 9 जुलाई तक सरगुजा के मैनपाट में हुए बीजेपी प्रशिक्षण शिविर में भी छत्तीसगढ़ विधानसभा के मॉनसून सत्र को लेकर विधायक दल की बैठक में चर्चा की गई थी. जिसमें प्रदेश सरकार के की महत्वपूर्ण योजनाओं और निर्णयों पर चर्चा हुई . साथ ही विपक्ष को सदन में घेरने की रणनीति पर भी चर्चा की गई थी. अब एक बार फिर रविवार को बीजेपी विधायक दल की बैठक बुलाई गई है.
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























