Chhattisgarh News: बस्तर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने लिया बूस्टर डोज, फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए कही ये बात
बस्तर में कोरोना के खिलाफ बूस्टर डोज और एहतियाती डोज लगाने की शुरुआत हो गई है. इस मौके पर बस्तर प्रवास पर पहुंचे प्रदेश के आबकारी मंत्री व बस्तर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने भी एहतियाती डोज लगवाया.

Booster Dose in Bastar: बस्तर में कोरोना महामारी के खिलाफ चलाये जा रहे टीकाकरण अभियान में सोमवार से फ्रंटलाइन वर्कर्स की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए बूस्टर डोज की शुरुआत की गई है. बूस्टर डोज की शुरुआत के पहले ही दिन बस्तर प्रवास पर पहुंचे प्रदेश के आबकारी मंत्री व बस्तर प्रभारी मंत्री कवासी लखमा ने भी एहतियाती डोज लगवाया, जिसके बाद फ्रंटलाइन वर्करों को बूस्टर डोज लगाया गया. दरअसल कवासी लखमा 3 दिनों से बस्तर प्रवास पर पहुंचे हुए हैं और आज अपने प्रवास के दूसरे दिन उन्होंने नगर निगम कार्यालय में पहुंचकर बूस्टर डोज लगवाया.
कवासी लखमा ने लगाया पहला बूस्टर डोज
मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि कोरोना महामारी से लड़ने के लिए प्रदेश में भी सरकार ने टीकाकरण अभियान में तेजी लाई है, और सोमवार से फ्रंटलाइन वर्करों के लिए बूस्टर डोस की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि बस्तर प्रवास पर पहुंचने के दौरान उन्हें भी जानकारी मिली जिसके बाद वे जगदलपुर नगर निगम कार्यालय पहुंचे और बूस्टर डोज लगवाया. मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कोरोना महामारी को लेकर पूरी तरह से गंभीर है और जिस तरह से एक बार फिर से प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं ऐसे में कोरोना के योद्धाओं को तैयार रहना बहुत जरूरी है. बूस्टर डोज लगवाने से फ्रंटलाइन वर्कस और बेहतर तरीके से कोरोना महामारी से लड़ने के साथ आम जनता की जान भी बचा सकेंगे.
पहले दिन 768 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने लगाया डोज
बस्तर में बूस्टर डोज के शुरुआती दिन मंत्री कवासी लखमा और लगभग 768 फ्रंट लाइन वर्कर्स ने बूस्टर डोज लगवाया. शहर में बूस्टर डोज के लिए 6 केंद्र बनाए गए हैं. सोमवार को पहले ही दिन पुलिस विभाग, नगर निगम, स्वास्थ विभाग, राजस्व विभाग और बस्तर के एसडीएम, नगर निगम आयुक्त ने बूस्टर डोज लगवाया.
यह भी पढ़ें-
Chhattisgarh Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले 48 घंटे में बारिश की चेतवानी, जानें अपने जिले का हाल
Source: IOCL





















