MP: विधानसभा उपचुनावों के लिए कल से ग्वालियर-चंबल में बीजेपी शुरू करेगी सदस्यता अभियान, कांग्रेस ने दी ये प्रतिक्रिया
कांग्रेस ने बीजेपी के तीन दिन चलने वाले इस कार्यक्रम को लेकर आपत्ती जताई है. कांग्रेस का कहना है कि ऐसे भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम से बचना चाहिए.

भोपाल: मध्य प्रदेश में आने वाले महीने में संभावित विधानसभा उपचुनावों के पहले बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. ग्वालियर चम्बल संभाग में 16 सीर्टों में चुनाव होने हैं. इसके लिए पार्टी ने शनिवार से लेकर सोमवार तक ग्वालियर में बीस से ज्यादा अलग अलग जगहों पर ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों को बीजेपी में शामिल कराया जाएगा.
तीन दिन के इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया और पार्टी अध्यक्ष वीडी शर्मा शामिल होंगे. इस कार्यकम की बड़ी तैयारी की जा रही है और समझा जा रहा हे की कांग्रेस से बीजेपी में आए सिंधिया इस बहाने अपनी ताकत दिखाएंगे और अपने समर्थकों से पार्टी बदलवा कर कांग्रेस के लिए मुश्किल खड़ी करेंगे. मगर देखना है कि इस बड़े आयोजन में किस तरह से सोशल डिस्टेंसिंग कायम रखी जाएगी. भीड़ भाड़ वाले कार्यक्रर्मों में कोरोना फैलने का खतरा है. ग्वालियर वो जिला है जहां कोरोना तेजी से फैला है.
वहीं कांग्रेस ने ऐसे कार्यकम पर ऐतराज जताया है. कांग्रेस का कहना है कि ऐसे भीड़ वाले कार्यकमों से बचना चाहिए. साथ ही कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतू पटवारी ने दावा किया की इन कार्यकमों से बीजेपी को कुछ हासिल नहीं होगा. कांग्रेस का कार्यकर्ता लोभी-लालची नेताओं के पीछे नहीं जाएगा.
लेकिन बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में आने से उत्साहित हैं और सारे उपचुनावों में पार्टी चुनाव जीतेगी. अब देखना ये है कि सिंधिया अपने कितने समर्थकों का पाला बदलवा पाते हैं.
ED ने सुशांत सिंह राजपूत की बड़ी बहन से पूछताछ की, जानें क्या सवाल किए गए?
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























