वोटर अधिकार यात्रा से लालू परिवार में बढ़ी दूरियां? BJP सांसद रविशंकर प्रसाद ने दिया सबूत!
Voter Adhikar Yatra: बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने कहा कि ये (राहुल गांधी) अपनी यात्रा में मोहब्बत की दुकान लेकर चले थे. इन्होंने अपनी मोहब्बत की दुकान में कितनी नफरत परोसी है, वह सभी जानते हैं.

वोटर अधिकार यात्रा को लेकर बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने बड़ा बयान दिया है. सोमवार (01 सितंबर, 2025) को दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "जब गाड़ी में घूमते हैं तो राहुल गांधी आगे और तेजस्वी यादव पीछे होते हैं, अखिलेश यादव भी पीछे, बीच में उत्तर बिहार में कहीं रोहिणी आचार्य दिखी थीं. आज मैं खोज रहा था पटना के दो सांसद हैं, एक मैं और लालू यादव की बेटी मीसा भारती, वो कहीं वोटर अधिकार यात्रा में दिखीं. क्या राहुल गांधी ने परिवार के अंतरविरोध को और बढ़ा दिया है क्या?"
बीजेपी सांसद ने आगे इस पर कहा, "ये उनका विषय है वो जवाब देंगे, लेकिन तेजस्वी यादव आप बिहार में दो नंबर के खिलाड़ी क्यों हो गए? जिस कांग्रेस का बिहार में वोट नहीं है और वो आपके भरोसे चलती है, आप हो 2 नंबर के प्लेयर हो गए, ये भी देखने की जरूरत है."
राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, "ये (राहुल गांधी) अपनी यात्रा में मोहब्बत की दुकान लेकर चले थे. इन्होंने अपनी मोहब्बत की दुकान में कितनी नफरत परोसी है, वह सभी जानते हैं. इस देश को समझना चाहिए कि राहुल गांधी गैर जिम्मेदार हैं."
#WATCH दिल्ली: भाजपा सांसद रवि शंकर प्रसाद ने कहा, "ये(राहुल गांधी) अपनी यात्रा में मोहब्बत की दुकान लेकर चले थे। इन्होंने अपनी मोहब्बत की दुकान में कितनी नफरत परोसी है, वह सभी जानते हैं... इस देश को समझना चाहिए कि राहुल गांधी गैर जिम्मेदार हैं... तेजस्वी यादव बिहार में दूसरे… pic.twitter.com/hGimFrIPoc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2025
'…लेकिन राहुल गांधी ने एक शब्द नहीं कहा'
दूसरी ओर रविशंकर प्रसाद ने कहा, "कांग्रेस के लोगों ने मोदी जी की स्वर्गवासी मां को गाली दी, लेकिन राहुल गांधी एक शब्द नहीं कहा. क्योंकि राहुल गांधी में अहंकार है और नफरत है कि मोदी जी जिस गद्दी पर बैठे हैं उस गद्दी को राहुल गांधी अपनी जागीर समझते हैं. तो राहुल गांधी सुन लें, अब जनता वोट से आशीर्वाद देती है और ये आशीर्वाद मोदी जी को जनता देती है और देती रहेगी. बिहार में उनकी यात्रा का कोई असर नहीं होने वाला है. क्योंकि मोदी जी जनता के हृदय में हैं."
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि पहले बिहार में जब चुनाव होता था तो कितनी बूथ कैप्चरिंग होती थी, बूथ तक लूट लिया जाता था, लेकिन आज बूथ कैप्चरिंग खत्म हो गई है. उन्होंने कहा, "मैं चुनाव आयोग का धन्यवाद करता हूं. आज ईवीएम में जाइए, बटन दबाइए और रिजल्ट सामने आता है. आज जो अखिलेश और तेजस्वी यादव कहते हैं कि बैलेट पेपर लाओ... क्योंकि इनके दिल में दर्द है कि ये लोग बूथ कैप्चरिंग नहीं कर पा रहे हैं. आज ये लोग जो चुनाव आयोग और वोटर लिस्ट पर घमासान कर रहे हैं इसके बीच में दो मूल बिंदु हैं. हमें बूथ कैप्चर करने का अधिकार दो और घुसपैठियों को नहीं निकालो."
Source: IOCL





















