Bettiah News: बेतिया में जिला मत्स्य पदाधिकारी को निगरानी ने किया गिरफ्तार, ले रहे थे एक लाख रुपये घूस
Bihar News: मामला बैरिया प्रखंड के पखनाहा बाजार का है. प्रधानमंत्री मत्स्य योजना का लाभ दिलाने के एवज में एक लाख रुपये घूस के रूप में मांगे गए थे. शिकायत के बाद निगरानी ने कार्रवाई की है.

भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ लगातार बिहार में कार्रवाई जारी है. अब निगरानी विभाग की टीम ने सोमवार (25 अगस्त, 2025) को बेतिया में एक्शन लेते हुए जिला मत्स्य पदाधिकारी पीयूष रंजन को एक लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इस गिरफ्तारी के बाद पूरे जिले के प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया.
किस काम के लिए मांगे गए थे रुपये?
मामला बैरिया प्रखंड के पखनाहा बाजार का है. मुराद अनवर की मां मत्स्य पालन का कार्य करती हैं. इसी क्रम में उन्होंने प्रधानमंत्री मत्स्य योजना का लाभ लेना चाहा जिसके तहत 25 लाख रुपये मिलते हैं. इसमें लाभुक को 10 लाख रुपये की सब्सिडी दी जाती है. इस योजना का लाभ उठाने के एवज में जिला मत्स्य पदाधिकारी ने एक लाख रुपये मांगे थे.
जैसे ही मुराद अनवर को इसके बारे में पता चला तो निगरानी विभाग से इसकी लिखित की. शिकायत के बाद टीम ने पाया कि मामला सही है. इसके बाद निगरानी विभाग की टीम ने योजना बनाकर सोमवार को पदाधिकारी को रिश्वत लेते धर दबोचा. निगरानी विभाग के डीएसपी पवन कुमार ने इसकी पुष्टि की है.
एक सप्ताह के अंदर जिले में दूसरी कार्रवाई
पवन कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर पटना ले जाया जा राजा है. वहीं आगे की पूछताछ होगी. बता दें कि एक सप्ताह के अंदर जिले में निगरानी विभाग की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है. इससे पहले नरकटियागंज के शिकारपुर थाने में तैनात महिला दारोगा प्रीति कुमारी को भी रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था. लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से जिले के अन्य भ्रष्ट अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है.
आपसे भी अगर कोई घूस मांग रहा है तो आप इसकी शिकायत टोल फ्री नंबर 1064 पर कर सकते हैं. इसके अलावा निगरानी विभाग के फोन नंबर 0612-2215344 पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं.
यह भी पढ़ें- बिहार: फ्री में गुटखा मांग रहा था युवक, नहीं दिया तो दुकानदार को घोंपा चाकू, 1.5 लाख रुपये भी लूटे
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























