Patna News: पटना वालों के लिए खुशखबरी! अब मरीन ड्राइव पर लें बस का आनंद, जानिए क्या होगा रूट
Patna City Service Bus: अगले 15 दिनों में अटल पथ और गंगा पथ पर सिटी बसें चलेंगी. आर ब्लॉक से पटना सिटी के कंगन घाट तक बस जाएगी. परिवहन विभाग ने फैसला लिया है.
Patna News: परिवहन विभाग की ओर से पटना वासियों के लिए सोमवार (14 अक्टूबर) को अच्छी खबर सामने आई. परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल (Sanjay Kumar Agarwal) ने बताया कि अगले 15 दिनों में अटल पथ और गंगा पथ पर सिटी बसें चलेंगी. इसमें सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी. इन बसों का परिचालन कंगनघाट से आर ब्लॉक के बीच हर दिन होगा. इसके लिए अटल पथ और गंगा पथ पर रूट का निर्धारण भी कर दिया गया है.
मरीन ड्राइव का आनंद लेते हुए कर सकेंगे सफर
इस रूट पर बसों के चलने से पटना सिटी जाने वालों के लिए आराम होगा. अभी जो लोग अपने निजी वाहन से पटना सिटी जाते थे वो गंगा पथ (मरीन ड्राइव) का इस्तेमाल करते थे जबकि हवा-हवाई आदि का मेन लोड अशोक राजपथ में रहता है. अब सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसों के चलने से शहर का कुछ दबाव कम होगा. आर ब्लॉक और कंगनघाट तक का सफर जाम से मुक्त होगा. इसके साथ ही यात्री मरीन ड्राइव का आनंद भी ले सकेंगे.
नए रूट पर बस के चलने से यात्रियों की काफी हद तक परेशानी दूर हो जाएगी. इससे पीएमसीएच जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिलेगी. आपातकालीन परिस्थिति वाले मरीज के परिजन इससे सफर कर सकते हैं. उधर दूसरी ओर सीएनजी और इलेक्ट्रिक बस के चलने से प्रदूषण मुक्त सफर होगा. परिवहन सचिव संजय अग्रवाल के मुताबिक जिस रूट पर परिचालन शुरू किया जा रहा है उससे कई पर्यटन स्थल भी जुड़ जाएंगे. पटना घूमने आने वालों के लिए ये बस रूट काफी लाभकारी होगा.
क्या होगा बसों के परिचालन का रूट?
कंगनघाट से आर ब्लॉक (अप) वाया गायघाट, कृष्णा घाट, पीएमसीएच, गांधी मैदान, एलसीटी घाट, दीघा घाट, स्टालीन नगर, कुर्जी बालू पर, राजीव नगर, न्यू पाटलिपुत्र इंद्रपुरी, महेश नगर, शिवपुरी, एसके पुरी, पुनाई चक, मोहनपुर पंप हाउस, दारोगा राय पथ मोड़ उसके बाद अंत में आर ब्लॉक.
फिर उसी तरह आर ब्लॉक से होते हुए कंगनघाट (डाउन) वाया दारोगा राय पथ मोड, मोहनपुर पंप हाउस, पुनाई चक, एसके पुरी, शिवपुरी, महेश नगर, न्यू पाटलिपुत्र इंद्रपुरी, राजीव नगर, कुर्जी बालू पर, स्टालिन नगर, दीघा घाट, एलसीटी घाट, गांधी मैदान, पीएमसीएच, कृष्णा घाट, गाय घाट और फिर अंत में कंगन घाट.
यह भी पढ़ें- Bihar Crime: हो चुकी थी सगाई, बनने वाला था दूल्हा, लेकिन पटना में दोस्तों ने उतार दिया मौत के घाट