Bihar News: मधेपुरा में BPSC टीचर ने की पंखे से लटकर आत्महत्या, अयोध्या की रहने वाली थी शिक्षिका
BPSC Teacher: आदिती सिंह अपने विद्यालय के निकट सेवानिवृत शिक्षक अनिल कुमार यादव के मकान में एक कमरा किराए पर लेकर रहती थी. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस पूरे मामले की तफ्तीश में जुटी है.
BPSC Teacher Commits Suicide: मधेपुरा जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र के टोका गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की एक सहायक शिक्षिका ने (26 सितंबर) को आत्महत्या कर ली. आदिती ने अपने किराए के मकान में अंदर से दरवाजा बंदकर पंखे में दुपट्टे का फंदा बनाकर गले में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. जानकारी के मुताबिक शिक्षिका अयोध्या की रहने वाली थी.
शव को पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेजा
बताया जाता है कि बीपीएससी टीचर आदिती सिंह चौहान अपने विद्यालय के निकट सेवानिवृत शिक्षक अनिल कुमार यादव के मकान में एक कमरा किराए पर लेकर रह रही थी. घटना के बाद मकान मालिक ने इस घटना की सूचना पुलिस और मृतिका के परिजनों को दी. पुलिस ने घटनास्थल पर एफएसएल की टीम के साथ पहुंच कर जांच-पड़ताल कर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधेपुरा भेज दिया है.
थानाध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने बताया कि जांच चल रही है आगे अनुसंधान होने के बाद ही सचाई सामने आएगी. मृत शिक्षिका चार बहन दो भाई थे बहन में वह तीसरे नंबर पर थी. घटना की सूचना मिलने के बाद मृतिका के दोनों भाई शशिकांत चौहान और सौरभ चौहान के साथ बहनोई मनू घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
डिप्रेशन में थी शिक्षिका आदिती सिंह
मृतिका के भाई शशिकांत ने बताया कि आदिती सिंह कुछ दिनों से डिप्रेशन में थी उसका एक पैर में बीमारी थी, जिसका इलाज लखनऊ के एक अस्पताल से चल रहा था. दवाईयां खा रही थी लेकिन इस बात को लेकर बारबार कहती थी कि हम ठीक नहीं हो पाएंगे. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. बता दें कि बिहार में 2023 में BPSC शिक्षकों की बहाली हुई थी, जिसमें अन्य राज्य के शिक्षकों की भी बहाली हुई थी.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: झारखंड में BJP-JDU साथ लडे़गी चुनाव! बोले अशोक चौधरी- जो होगा बहुत अच्छा होगा