'दिमाग को बदतमीजी…', क्रिकेटर रोहित शर्मा पर कांग्रेस नेता की टिप्पणी पर नित्यानंद राय का पलटवार
Bihar News: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार के बजट को जनकल्याण उन्मुखी बताया है. उन्होंने कहा कि ये बजट पीएम मोदी के विकसित भारत 2047 के संकल्प को साकार करने में बड़ा योगदान देने वाला है.

Bihar News: कांग्रेस नेता शमा मोहम्मद द्वारा भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस पर की गई टिप्पणी को लेकर विवाद गहराता जा रहा है. अब केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय की भी प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि फिटनेस हर किसी के लिए महत्वपूर्ण है, चाहे खिलाड़ी हो या कोई और, लेकिन कांग्रेस का भाव गलत होता है. अगर उनको लगता है कि रोहित शर्मा की फिटनेस ठीक होनी चाहिए तो उनसे बैठकर बातचीत करनी चाहिए. इस तरह से सार्वजनिक बयान नहीं देना चाहिए.
केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि किसी एक ऐसे खिलाड़ी जिसने देश के लिए ईमानदारी से खेला है उस खिलाड़ी के लिए ऐसे अपमानित शब्दों का प्रयोग नहीं करना चाहिए जैसा कांग्रेस नेता ने किया है. फिटनेस तो सबके लिए जरूरी है. कांग्रेस ने अपने पेट को इतना बेढभ कर लिया है और दिमाग को इतना बदतमीजी से भर लिया है उसे अनाप-शनाप कहने के अलावा कुछ सूझता नहीं है. कांग्रेस समाप्त हो चुकी है. कांग्रेस मर चुकी है. उसके बोलने का कोई मतलब नहीं, लेकिन इस तरह से कांग्रेस को नहीं बोलना चाहिए.
इसके अलावा केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने अन्य सवाल के जवाब में कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस, आरजेडी, कम्युनिस्टों का ऐसा सूपड़ा साफ होगा कि 'रहा न कोऊ कुल रोवन हारा'. एकदम सूपड़ा ही साफ हो जाना है.
Patna, Bihar: Regarding Congress leader Shama Mohamed's remark on Indian cricket captain Rohit Sharma, Union Minister Nityanand Rai says, "Fitness is important for everyone, whether a player or anyone else. However, Congress's intent is wrong. Speaking against a player who has… pic.twitter.com/AhNuRGmIlM
— IANS (@ians_india) March 3, 2025 [/tw]
बजट पर क्या बोले केंद्रीय मंत्री?
बिहार में सोमवार को बजट पेश हुआ है. इसको लेकर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा, "बिहार की NDA सरकार का यह बजट विकास और जनकल्याण उन्मुखी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'विकसित भारत 2047' संकल्प को साकार करने में बड़ा योगदान देने वाला है यह बजट. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकासशील विचारों को प्रधानमंत्री का आशीर्वाद प्राप्त है, और यह बजट इसका स्पष्ट प्रमाण है. यह बजट गरीबों, युवाओं, किसानों एवं महिलाओं पर केंद्रित रहते हुए समावेशी विकास के उपाय प्रस्तुत करता है."
यह भी पढ़ें: सीवान में हाथों में हथकड़ी लगाए प्रेमिका से शादी करने मंदिर पहुंचा युवक, फिर वापस चला गया जेल
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL























