'महागठबंधन में सीट शेयरिंग बहुत मुश्किल', चिराग पासवान ने छेड़ दी मुकेश सहनी वाली बात
Chirag Paswan: चिराग पासवान ने महागठबंधन पर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है और कहा है कि वह अपनी पुराने दिनों को याद करें. मुझे नहीं लगता है कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक होने वाला है

Chirag Paswan News: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिनों के दौर में पर पटना में रहे. इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, चिराग पासवान सहित सभी पांचो घटक दल के नेताओं के साथ फोटो सेशन भी किया गया. सभी पार्टी के नेता एकजुट दिखे तो महागठबंधन पर सवाल भी उठाया गया कि वहां सब कुछ ठीक नहीं है. इसको लेकर बयानबाजी और हमला भी किया जा रहा है.
चिराग की महागठबंधन पर बड़ी भविष्यवाणी
अब इस सवाल पर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के सुप्रीमो चिराग पासवान ने महागठबंधन पर बड़ी भविष्यवाणी कर दी है और कहा है कि वह अपनी पुराने दिनों को याद करें, मुझे नहीं लगता है कि महागठबंधन में सब कुछ ठीक होने वाला है. चिराग पासवान ने कहा कि एनडीए में सब कुछ ठीक नहीं है इस तरह की बयानबाजी और हमला तो लोकसभा चुनाव में भी किया गया था, लेकिन कितने अच्छे से शीट शेयरिंग लोकसभा में हो गई थी. यह वो हमला है जो समय समय पर किया जाता है.
उन्होंने कहा कि जब हमला हम पर करते हैं तो यह बात महागठबंधन के लोग भूल जाते हैं कि सीट शेयरिंग का मामला महागठबंधन में ही फंसता है. इसके बाद चिराग पासवान ने 2020 में मुकेश साहनी की नाराजगी की बात को दोहराते हुए बगैर किसी का नाम लेते हुए कहा कि महागठबंधन की प्रेस कॉन्फ्रेंस से ही इनके घटक दल को पीठ में खंजर भोंका गया कह के उठ के जाना पड़ता है. वहीं उन्होंने कांग्रेस पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सीट शेयरिंग महागठबंधन के लिए कभी सहज नहीं रहा. महागठबंधन में कांग्रेस को पिछली बार 70 सीट दी गई थी, अभी तो वहां पर वर्चस्व की लड़ाई होगी.
'कांग्रेस के चलते आरजेडी सत्ता में पहुंचने से पीछे रह गई'
उन्होंने कहा कि एक तरफ कांग्रेस कभी भी यह नहीं चाहेगी कि 70 सीटों से कम सीट हम लोग को मिले और उतना उन्हें मिलनी भी चाहिए, वे राष्ट्रीय पार्टी है उनका हक बनता है कि वह ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़े. लेकिन इस बात की टिस आरजेडी को भी है कि कांग्रेस के चलते आरजेडी सत्ता में पहुंचते पहुंचते पीछे रह गई. ऐसे में फिर से कांग्रेस को 70 सीट देनी चाहिए या सोचा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कुल मिलाकर सीट शेयरिंग में मुश्किल गठबंधन में होने वाला है. एनडीए में पूरी सहजता से जैसे लोकसभा में हम लोगों ने सीटों का बंटवारा कर लिया था तो विधानसभा में भी हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: 'अमित शाह और पीएम मोदी का अभी सिर्फ बिहार प्रेम ही दिखेगा', बोले प्रशांत किशोर
टॉप हेडलाइंस
Source: IOCL






















